अपडेटेड 3 July 2025 at 13:06 IST
अगर आप कहीं घुमने जाते हो तो होटल रूम की बेडिंग हर जगह आपको अलग-अलग तरह की नजर आती है, मगर एक चीज जो सभी जगह एक जैसी होती है, वह है बेड पर बिस्तर के अंत में बिछा हुआ एक कपड़े का टुकड़ा। क्या आप जानते हैं कि आखिर होटल बेड पर ये क्यों बिछा होता है? आइए जानते है इसके पीछे क्या है वजह
अगर आप कभी होटल में ठहरे हों, तो आपने बिस्तर के निचले हिस्से पर एक कपड़े की रंगीन पट्टी जरूर देखी होगी। यह पट्टी अक्सर बिस्तर के उस छोर पर बिछी होती है जहां लोग अपने पैर रखते हैं। कपड़े का यह टुकड़ा चमकीले रंग का होता है और इसमें कई तरह के पैटर्न और रंग होते हैं। पहली नजर में यह सजावटी लगता है, लेकिन इसका उपयोग केवल सुंदरता बढ़ाने तक सीमित नहीं है।
पहले तो बता दें कि इस पट्टी को बेड रनर कहा जाता है। बेड रनर एक बैरियर के तौर पर काम करता है। ये ऐसे कपड़े का बना होता है जिसपर दाग धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं। ऐसे में ये बेडशीट को नुकसान पहुंचाने से रोकता है। बेड रनर का मकसद कमरे को आकर्षक दिखाने के साथ-साथ सफाई बनाए रखना भी होता है। जब लोग अपने बैग, जूते या बाहर से आए गंदे कपड़े बिस्तर पर रखते हैं, तो यह पट्टी सफेद चादर को गंदगी से बचाने में मदद करती है।
आपने नोटिस किया होगा कि होटल रूम में अक्सर बेड पर सफेद रंग की चादर बिछाई जाती है और इसके ऊपर सफेद रंग की ही ब्लैंकेट रखी जाती है। ऐसे में एक रंगीन रनर बेड की खुबसूरती को बढ़ाने का काम करता है। इसका रंग और डिजाइन अक्सर परदों या कुशन से मैच किया जाता है जिससे पूरे कमरे का लुक खिलकर बाहर आता है।
बेड रनर का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि यह बिस्तर को गंदा होने से बचाता है। टॉप अक्सर लोग जूते पहने ही बेड के कोने पर बैठ जाते हैं या ट्रॉली बैग वहीं रखते हैं। अपने पर्सनल आइटम जैसे बैकपैक, बैग्स, फोन्स, लैपऔर कैमरा को रूम में एंटर करते ही बिस्तर पर रखते हैं। इन आइटम में गंदगी और बैक्टीरिया हो सकते हैं। ऐसे में बेड रनर चादर को गंदा होने से बचाता है, क्योंकि इसे आसानी से बदला या साफ किया जा सकता है।
लोग होटल के कमरे में रिलैक्स और एंजॉय करने के लिए जाते हैं। इस दौरान अगर खाने का कुछ भी ऑर्डर होता है तो इसे लोग बिस्तर पर खाना पसंद करते हैं। ऐसे में बिस्तर के सफेद चादर को खाने के दाग लगने से बचाने के लिए बी बेड रनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कुछ लोग सोते समय पैरों पर हल्का-सा कवर पसंद करते हैं। बेड रनर उस स्थिति में एक हल्के कंबल जैसा काम करता है। इसके अलावा, यह गर्मियों में हल्के कवर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। होटल की ब्रांडिंग और पहचान की लिए भी कई बार बेड रनर का इस्तेमाल किया जाता है।
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 13:06 IST