Advertisement
Deepika Padukone

अपडेटेड 3 July 2025 at 09:09 IST

ग्लोबल लेवल पर फिर छाईं Deepika Padukone, 2026 में मिलेगा ये खास सम्मान; ऐसा करने वाली बनीं पहली इंडियन एक्ट्रेस

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा कारनामा किया है। वो ऐसी पहली इंडिया एक्ट्रेस बनने जा रही हैं, जिसे 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान मिलेगा। उनकी इस उपलब्धि से फैंस गदगद हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

दीपिका पादुकोण अपने टैलेंट के दम पर ग्लोबल लेवल पर अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। कई मौकों पर एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देश का नाम रोशन किया और गर्व महसूस कराया है। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/7:

दीपिका ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ किया है। एक्ट्रेस हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 के लिए चुना गया है। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/7:

दीपिका पादुकोण पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं जिन्हें 'मोशन पिक्चर' कैटेगरी में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम क्लास 2026 में सम्मानित किया जाएगा। 2 जुलाई को लिस्ट जारी हुई, जिसमें उनका भी नाम शामिल था। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/7:

दीपिका के अलावा इस लिस्ट में एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, रामी मालेक, रैचेल मैकऐडम्स, स्टैनली टुच्ची, डेमी मूर जैसे कई बड़े-बड़े ग्लोबल स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/7:

दीपिका भी इस खास क्लब का हिस्सा बन गई हैं। फैंस उनकी इस उपलब्धि से खुश हो गए हैं। जिस लिस्ट में दीपिका का नाम शामिल हुआ, उसका हिस्सा बनना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है।

 

 

 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/7:

इससे पहले भी दीपिका ने इंटरनेशनल लेवल पर बडे़ कारनामे कर देश का नाम रोशन किया। एक्ट्रेस को 2018 में टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सबसे असरदार लोगों में शामिल किया था। 
 

/ Image: Deepika Padukone/Instagram

Expand icon Description of the pic

7/7:

दीपिका को TIME100 इम्पैक्ट अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा कतर में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने ट्रॉफी अनवील की थी। वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी थीं।

/ Image: Deepika Padukone FC/X

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 09:06 IST