अपडेटेड 23 April 2025 at 15:39 IST

'मस्जिदों में इमाम आतंकवादियों के खिलाफ पहली बार...', पहलगाम आतंकी हमले पर गुलाम नबी ने कही बड़ी बात

पहलगाम आतंकी हमले पर गुलाब नबी आजाद ने कहा, आज पूरा हिंदुस्तान इस घटना की निंदा कर रहा है पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है ये मैं पहली बार देख रहा हूं।

Follow : Google News Icon  
Ghulam Nabi on Pahalgam terror attack
Ghulam Nabi on Pahalgam terror attack | Image: PTI/ANI

पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत की पूर विश्व निंदा कर रहा है। इस आतंकी हमले के बाद भारत में आक्रोश की आग है। घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। आतंकियों की जल्द से जल्द खात्मे की मांग उठ रही है। वहीं, इस बार घाटी में भी कश्मीरियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। अब पूर्व CM गुलाम नबी आजाद आतंकी हमले को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है ये मैं पहली बार देख रहा हूं।


पहलगाम में हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में दहशत का माहौल है। बैसरन घाटी आज भी सिसक रही है। आतकियों ने इस खूबसूरत वादी का लुफ्त उठाने आए पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग भी दहशत में हैं, बावजूद वो घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे। मोदी सरकार से आतंकियों को जल्द से जल्द खत्म करने की मांग की। घटना पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने दुख जताया है।

पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है-गुलाम नबी आजाद

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, " इस घटना की जितनी निंदा, विरोध की जाए वो कम है। पहले लोग ऐसी घटनाओं की निंदा कम ही करते थे। शायद इसलिए क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे आतंकवादियों के खिलाफ बोलेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। लेकिन आज पूरा हिंदुस्तान इस घटना की निंदा कर रहा है पूरा जम्मू-कश्मीर शोक में है ये मैं पहली बार देख रहा हूं, कल हुई घटना के जवाब में जम्मू-कश्मीर का हर गांव, जिला और शहर बंद है। यह पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि मस्जिदों में सभी इमाम आतंकवादियों के खिलाफ बोल रहे हैं।"

घाटी की सड़कों पर आतंक के खिलाफ उतरे लोग

बता दें कि डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन किया। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जम्मू में पर्यटकों पर पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

 जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान 

पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर CMO ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। CM उमर अबदुल्ला ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा, कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं।
 

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर जश्‍न मनाने वाला नौशाद गिरफ्तार,लिखा-Thank You पाकिस्‍तान

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 15:38 IST