अपडेटेड 23 April 2025 at 15:02 IST

शर्मनाक! पहलगाम हमले पर जश्‍न मनाने वाला झारखंड का नौशाद गिरफ्तार, पोस्‍ट में लिखा- Thank You पाकिस्‍तान, अल्लाह तुम्हें...

ऊर्दू में किए उसने अपने पोस्‍ट में लिखा- 'शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे। आमीन, आमीन।

Follow : Google News Icon  
celebrating post on Pahalgam Terror Attack mohammad Naushad arrested Jharkhand
शर्मनाक! पहलगाम हमले पर जश्‍न मनाने वाला झारखंड का नौशाद गिरफ्तार, पोस्‍ट में लिखा- Thank You पाकिस्‍तान, अल्लाह तुम्हें... | Image: Social Media- X

Pahalgam Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी को मिनी स्‍विटजरलैंड कहा जाता है। यहां से गुजरेंगे तो यकीन मानिए ऐसा लगेगा जैसे जन्नत का रास्‍ता यहीं से होकर जाता होगा। देवदार के पेड़, पहाड़ों से घिरा एक मैदान और उसपर फैली मखमली घासें। नजर थोड़ी उपर उठेगी तो बर्फ से ढकी पहाड़ों की चोटियां मनमोह लेंगी। इस बीच अगर चमकता सूरज दिख जाए तो लगेगा पहाड़ों ने चांदी की चादर ओढ़ रखी है। लेकिन आज कुछ बुजदिल-कायर-डरपोक आतंकवादियों ने इस घाटी को खून से लाल कर दिया। पाकिस्‍तान से आए आतंकियों ने नरसंहार करते हुए 28 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस आतंकी हमले से पूरे देश में शोक है। लेकिन इससे भी शर्मनाक हरकत झारखंड के रहने वाले मोहम्मद नौशाद ने किया है। जी हां पहलगाम हमले के बाद नौशाद ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्‍ट डाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट X पर मोहम्‍म नौशाद ने आतंकवादियों को धन्यवाद कहा है। ऊर्दू में किए उसने अपने पोस्‍ट में लिखा- 'शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे। आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।' इसके साथ उसने तीन स्माइली इमोजी के साथ अपनी खुशी भी जाहिर की। उसने इसके बाद भी कई ट्वीट किए जिनमें काफी आपत्तिजनक और भड़काऊं बातें लिखी हैं।

पोस्‍ट वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

नौशाद के ट्वीट के बाद लोग लगातार झारखंड पुलिस को टैग करके सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे थे। आरोपी इससे पहले भी काफी भड़काऊ बातें सोशल मीडिया पर लिखता रहा है। पहले भी लोग झारखंड पुलिस से उसकी शिकायत कर चुके थे। अब पुलवामा हमले पर एक बार फिर उसने जहरीलेपन की हदें पार कर दीं।

Advertisement

मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने टेक्निकल सेल को शामिल कर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। एसआईटी ने रात भर के प्रयास के बाद बुधवार सुबह नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। थाने में उससे पूछताछ चल रही है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

इसे भी पढ़ें- हिंदू है? कंफर्म करने के लिए पुरुषों के उतरवाए पैंट, प्राइवेट पार्ट किया चेक फिर मार दी गोली; पहलगाम आतंकी हमले में खुलासा
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 15:01 IST