अपडेटेड 14 May 2025 at 20:25 IST

कौन हैं टॉम कूपर? जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को बताया विजेता, घोषित कर दी बड़ी शक्ति, कहा- पश्चिमी मीडिया...

Who is Tom Cooper: टॉम कूपर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की जीत करार देते हुए वेस्टर्न मीडिया पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय एयर फोर्स के पाकस्तान में हवाई हमले भारत की एक स्पष्ट जीत है, क्योंकि इसके सबूत हर जगह हैं कि कैसे भारत ने आतंकी ठिकानों पर टार्गेटेड अटैक करके उन्हें खत्म कर दिया। भारत ने सीमित कार्रवाई के जरिए पाकिस्तान को बता दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

Follow : Google News Icon  
Who is Tom Cooper
Who is Tom Cooper | Image: X- @adgp / Republic

Who is Tom Cooper: आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर की धमक पूरी दुनियां में सुनाई दे रही है। आतंक के खिलाफ भारतीय शूरवीरों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूद कर आतंकवादियों को आकाओं की कमर तोड़ दी। आतंक पर भारत की इस जीत की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने वालों में मशहूर ऑस्ट्रिया के लेखक और इतिहासकार टॉम कूपर भी हैं।

टॉम कूपर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की जीत करार देते हुए वेस्टर्न मीडिया पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय एयर फोर्स के पाकस्तान में हवाई हमले भारत की एक स्पष्ट जीत है, क्योंकि इसके सबूत हर जगह हैं कि कैसे भारत ने आतंकी ठिकानों पर टार्गेटेड अटैक करके उन्हें खत्म कर दिया। भारत ने सीमित कार्रवाई के जरिए पाकिस्तान को बता दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

भारत ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को भारी नुकसान पहुंचाया- टॉम कूपर

टॉम कूपर ने कहा कि भारत जानता है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान की सेनाओं का समर्थन हासिल है, इसलिए भारत ने उन आतंकियों को अड्डों को ध्वस्त करके बता दिया कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। कूपर ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को भारी नुकसान पहुंचाया और जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो वो भारत को नुकसान पहुंचाने में असफल रहा क्योंकि भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव रखा जिसने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया।

Advertisement

टॉम कूपर ने पश्चिमी मीडिया की खोली पोल

टॉम कूपर ने पश्चिमी मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वेस्टर्न मीडिया का भारत के पक्ष में बात करना काफी मुश्किल है क्योंकि उनका झुकाव पाकिस्तान की तरफ है जो उसके प्रति सहानुभूति रखता है।

Advertisement

कौन हैं टॉम कूपर?

टॉम कूपर मशहूर ऑस्ट्रियाई लेखक और इतिहासकार हैं। उन्होंने 550 से ज्यादा किताबें लिखी हैं। हाल ही में उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव पर एक ब्लॉग लिखा जो न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पढ़ा जा रहा है। कूपर ने अपने लेख में ऑपरेशन सिंदूर को भारत की जीत करार दिया है। 

इसे भी पढ़ें: पाक का साथ देने पर तुर्किए को पड़ा भारी, ट्रेंड हुआ #BoycottTurkey

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 20:25 IST