अपडेटेड 26 May 2025 at 21:39 IST

कौन है कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना? मोदी के रोड शो में पहुंच कर बटोर रही सुर्खियां, कहा- वो अब पूरे देश की...

कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो में हिस्सा लिया।

Follow : Google News Icon  
Col Sofiya Qureshi twin sister Shayna Sunsara
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन? | Image: ANI/Insta

ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी की हाल ही में राष्ट्रीय उपस्थिति ने उन्हें देश में पहचान दिलाई। पूरी दिलेरी और बेबाक अंदाज में सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की पोल खोली। कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा सोमवार को वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुईं। इससे पहले शायना ने शनिवार को गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।

वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, "PM मोदी से मिलकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। जब आप प्रधानमंत्री से मिलते हैं, तो ये बहुत ही सम्मान की बात होती है। उनके चेहरे पर जो तेज था, वो अलग ही दिख रहा था। जब पीएम मोदी हमारे सामने से गुजरे दो जयजयकार हो रहा था। देशभक्ति अंदर से निकल रही थी। किसी को बोलने की जरूरत नहीं है ये खुशी इतनी ज्यादा था। और नारी सशक्तिकरण... मैं खुद एक महिला हूं और मैं यह कह सकती हूं कि पीएम मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया है।"

वो सिर्फ मेरी नहीं पूरे देश की बहन है: शायना सुनसारा

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर उन्होंने कहा कि सोफिया मेरी जुड़वां बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो इससे न सिर्फ मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। अब वह सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है।

गुजरात में तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं कर्नल सोफिया की बहन

गुजरात में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा,'पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार की ओर से आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया कदम सराहनीय है। हमारी रक्षा प्रणाली मजबूत है और पूरी दुनिया में पहचानी जाती है। हमारे सशस्त्र बलों की वीरता ऐसी है कि एक बार उन्हें निर्देश दिए जाने के बाद वे अपना काम पूरा करके ही रुकते हैं।'

Advertisement

कौन हैं शायना सुनसारा और क्या करती हैं?

सोफिया कुरैशी का परिवार पहले से ही सेना के साथ जुड़ा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी सैन्य साहस का चेहरा हैं तो जुड़वा बहन शायना सुनसारा के तेवर भी वैसे ही हैं। शायना सुनसारा सिर्फ एक सम्मानित सेना अधिकारी की जुड़वां बहन नहीं हैं, बल्कि वो खुद एक पूर्व आर्मी कैडेट हैं और राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर हैं। उनके नाम पर कई पुरस्कार भी हैं। उन्हें मिस गुजरात, उसके बाद मिसेज इंडिया अर्थ 2017 और फिर मिस यूनाइटेड नेशंस 2018 का खिताब मिला।

उन्हें 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे उनकी उपलब्धियों की सूची में और इजाफा हुआ। लेकिन शायना की असली पहचान उनकी सक्रियता है। गुजरात में एक लाख पेड़ लगाने की पहल ने सायना को खूब प्रशंसा दिलाई। शायना ने कई भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें पूर्व आर्मी कैडेट और राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता के अलावा वो अर्थशास्त्री, पर्यावरणविद और फैशन डिजाइनर भी हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सिर्फ तीन रातों की खराब नींद आपके दिल को पहुंचा सकती है भारी नुकसान- नई स्डटी में खुलासा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 21:39 IST