अपडेटेड 5 April 2025 at 20:22 IST
आप कितना जानते हैं? धरती के सबसे ताकतवर जानवर का नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
Strongest animal in the world: हमारे आसपास कई ऐसे जानवर मौजूद हैं जो बेहद ताकतवर हैं। जानते हैं उन जानवरों के नामों के बारे में...
- भारत
- 2 min read

Strongest animal in the world | Image:
www.ultimatekilimanjaro.com/
Strongest animal in the world: बता दें कि धरती पर न जानें ऐसे कितने जानवर हैं जो न केवल दिखने में अलग हैं बल्कि उनकी ताकतें भी भिन्न हैं। हालांकि हम बात कर रहे हैं धरती पर मौजूद सबसे ज्यादा शक्तिशाली जानवरों की। हमें लगता है की सबसे ज्यादा शक्तिशाली जानवर शेर है। शेर की दहाड़ भी सबसे तेज है। परंतु ऐसा नहीं है। हमारी धरती पर कई ऐसे जानवर हैं जो ताकतवर हैं लेकिन आपको उनके नाम के बारे में पता ही नहीं है। ऐसे में उनके नाम जानने के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ऐसे कौन से जानवर हैं जो सबसे ज्यादा ताकतवर है। पढ़ते हैं आगे…
धरती के सबसे ताकतवर जानवर का नाम
- धरती पर सबसे ज्यादा शक्तिशाली जानवर है अफ्रीकन हाथी (African Elephant)। जी हां, अफ्रीकन हाथी बेहद ही शक्तिशाली है। यही कारण है इसका नाम नंबर वन पर है।
- दूसरे नंबर की बात की जाए तो वॉटर बफैलो (Water Buffalo) का नाम दूसरे नंबर पर आते हैं।
- तीसरे नंबर पर केप बफलो (Cape Buffalo) और चौथे नंबर पर मस्क ऑक्स (Musk Ox) का नाम शामिल है। ये दोनों ही बेहद ताकतवर जानवरों में से हैं।
- पांचवे और छठे नंबर पर बिसन (Bison) और बैल का नाम मौजूद है। जी हां पर छठ नंबर पर बैल (Ox) का नाम आता है।
- वहीं सातवें नंबर पर गैंडा (Rhinoceros) और आठवें नंबर पर बाघ (Tiger) का नाम शामिल है। 9वें नंबर पर पोलर बियर (Polar Bear) और 10वें नंबर पर ग्रिजली बियर (Grizzly Bear) का नाम शामिल है।
- वहीं अगर अंतिम नाम की बात करें तो हिप्पो (Hippopotamus) का नाम दर्ज है। बता दें कि गोरिल्ला (Gorilla), खाराजल मगरमच्छ, तेंदुए आदि का नाम भी ताकतवर जानवरी की लिस्ट में शामिल है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 20:22 IST