अपडेटेड 7 May 2025 at 07:08 IST

पहलगाम में उजाड़ा था बेटियों का सुहाग, Indian Army ने ऐसे लिया हिसाब; पाकिस्तान को बता दी 'एक चुटकी सिंदूर' की कीमत

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को 'एक चुटकी सिंदूर' की असली कीमत बताई है।

Follow : Google News Icon  
Operation Sindoor.
ऑपरेशन सिंदूर | Image: x/Canva

Operation Sindoor: 22 अप्रैल 2025 का वो मनहूस दिन। जब कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ खुशियों के पल बिता रहे पर्यटकों की जिंदगी को आतंकियों ने तबाह कर दिया। पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने खूनी खेल खेला और 27 निर्दोष भारतीयों को गोलियों से भून दिया। उस दिन के बाद से 140 करोड़ भारतीय सरकार से बस एक ही गुहार लगा रहे थे- पहलगाम का इंतकाम कब लिया जाएगा?

पहलगाम में आतंकियों ने कई ऐसे मांग उजाड़ दिए थे, जिनकी शादी हाल ही में हुई थी। हाथों की मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था कि कायर आतंकियों ने बेटियों का सिंदूर मिटा दिया था। उस हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को 'एक चुटकी सिंदूर' की असली कीमत बताई है। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) चलाकर POK समेत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है।

भारत ने 'सिंदूर' से लिया पहलगाम का इंतकाम

7 मई 2025 को रात करीब 1:30 बजे इंडियन आर्मी और एयरफोर्स ने जॉइन्ट ऑपरेशन करते हुए पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

क्या है Operation Sindoor का मतलब?

आधी रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तहस-नहस करने के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का मकसद सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाना था। इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है।

Advertisement

इन 9 जगह थीं टारगेट

भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। भारतीय एयर फोर्स ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप और आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को निशाना बनाया है। भारत ने-

  • बहावलपुर (02) : जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर
  • मुरीदके : लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर
  • मुजफ्फराबाद : हिजबुल मुजाहिदीन का अड्डा
  • कोटली : टेरर कैंप
  • गुलपुर : टेरर लॉन्च पैड
  • भिंबर : टेरर लॉन्च पैड
  • चक अमरू : टेरर लॉन्च पैडसियालकोट : आतंकी कैंप

पीएम मोदी ने खाई थी मिट्टी में मिलाने की कसम

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की मिट्टी से आतंकियों को सबक सिखाने की हुंकार भरी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी और इनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी कभी कल्पना नहीं की होगी। हमले के 15 दिन बाद पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पहलगाम में मिटाए गए हर सिंदूर का बदला ले लिया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Breaking News : टारगेट ध्वस्त और कोई नुकसान भी नहीं, पूरी तरह सफल रहा भारतीय सेना का Operation Sindoor

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 07:08 IST