अपडेटेड 7 May 2025 at 06:45 IST

Breaking News : टारगेट ध्वस्त और कोई नुकसान भी नहीं, पूरी तरह सफल रहा भारतीय सेना का Operation Sindoor

भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की है कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और PoK में हवाई हमले के बाद किसी भी तरह की जन या मशीन की हानि नहीं हुई है।

Follow : Google News Icon  
Operation Sindoor
Operation Sindoor | Image: Republic/PIB

India-Pakistan : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय वायुसेना ने Operation Sindoor चलाकर पाकिस्तान में 5 और Pakistan -occupied Kashmir में 4 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। खबर है कि बहावलपुर में भारत की एयर स्ट्राइक में लश्कर के कई टॉप कमांडरों का भी खात्मा हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के 50 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि भारतीय सीमा पर किसी व्यक्ति या मशीन को कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय वायु सेना के मुताबिक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और PoK में हवाई हमले के बाद किसी भी तरह की जन या मशीन की हानि नहीं हुई है। भारतीय सेना का Operation Sindoor पूरी तरह से सफल रहा।

इन 9 जगह थीं टारगेट

भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। भारतीय एयर फोर्स ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप और आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को निशाना बनाया है। भारत ने-

  • बहावलपुर (02) : जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर
  • मुरीदके : लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर
  • मुजफ्फराबाद : हिजबुल मुजाहिदीन का अड्डा
  • कोटली : टेरर कैंप
  • गुलपुर : टेरर लॉन्च पैड
  • भिंबर : टेरर लॉन्च पैड
  • चक अमरू : टेरर लॉन्च पैड
  • सियालकोट : आतंकी कैंप

पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर से बदले की मांग उठ रही थी। अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे टूरिस्ट्स को आतंकियों ने धर्म पूछकर निशाना बनाया था। उससे पूरे देश में जबरदस्त गुस्से का माहौल था। पाकिस्तान भी जानता था कि भारत इस बर्बर आतंकी हमले का बदला लेगा और उसका डर एकदम सही साबित हुआ।

Advertisement

स्पाइस जेट की कई उड़ान बंद

स्पाइस जेट ने लिखा कि मौजूदा स्थिति के कारण धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद रहेंगे। प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और https://spicejet.com/#status पर उड़ान की स्थिति की जांच करें।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor के एक्शन से थर्रा उठा पाकिस्तान, धमाकों के साथ भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, VIDEO

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 05:59 IST