अपडेटेड 7 May 2025 at 05:36 IST

Operation Sindoor के एक्शन से थर्रा उठा पाकिस्तान, धमाकों के साथ भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, VIDEO

भारत की महिलाओं का सिंदूर मिटाने वाले क्रूर आतंकियों ने भारतीय सेना ने क्या मुंहतोड़ जवाब दिया है, इसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है।

Follow : Google News Icon  

भारत की महिलाओं का सिंदूर मिटाने वाले क्रूर आतंकियों से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके बदला ले लिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को धुआं-धुआं कर दिया। भारतीय सेना ने क्या मुंहतोड़ जवाब दिया है, इसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है। 22 अप्रैल को आतंकियों ने भारत की माताओं बहनों, पत्नियों और बच्चे से उनका बेटा,भाई, पति और पिता छीन लिया था। ठीक 15 दिनों के भीतर भारत ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेनाओं ने जो एयर स्ट्राइक किया है, उसकी वीडियो सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आतंकी ठिकानों पर भारत के एयर स्ट्राइक से पूरा पाकिस्तान थर्रा उठा है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी साझा की है कि जब तब ऑपरेशन सिंदूर चलता रहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए थे। कई अधिकारियों और मंत्रियों, जैसे किरण रिजिजू ने सैन्य कार्रवाई का फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में धमाके की आवाज सुनी जा सकती है। 

एयर एजेंसियों की तरफ से ट्रैवल एडवाइजरी जारी

एयर इंडिया, स्पाइस जेट समेत तमाम एजेंसियों ने एडवाइजरी जारी कर दी है।  एयर इंडिया ने लिखा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक निम्नलिखित स्टेशनों - जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट - से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, अधिकारियों से आगे की जानकारी मिलने तक। अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा जा रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट http://airindia.com पर जाएं।

स्पाइस जेट ने कई जगहों पर बंद की उड़ान

स्पाइस जेट ने लिखा कि मौजूदा स्थिति के कारण धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद रहेंगे। प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और https://spicejet.com/#status पर उड़ान की स्थिति की जांच करें।", स्पाइसजेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने पोस्ट किया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर लिया पहलगाम का बदला, पाक के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत का एयर स्ट्राइक
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 05:03 IST