अपडेटेड 22 January 2026 at 15:12 IST
Aparna Yadav vs Prateek: 'पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता रहता है, जल्द ही प्रतीक...', तलाक के मुद्दे पर अपर्णा यादव के मुंह बोले भाई ने क्या कहा?
अपर्णा के पारिवारिक दोस्त और मुंहबोले भाई मुकेश बहादुर सिंह ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने प्रतीक और अपर्णा के बीच रिश्ते कैसे थे इस बारे में भी बताया।
- भारत
- 3 min read

समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे और सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट ने नया पारिवारिक ड्रामा शुरू कर दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और तलाक लेने की बात तक कही है। सबसे बड़ी बात की यह पोस्ट अब तक डिलिट नहीं किया गया है। अब पूरे मामले पर अपर्णा के पारिवारिक दोस्त और मुंहबोले भाई मुकेश बहादुर सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इसे बस पारिवारिक विवाद बताया है।
अपर्णा के पारिवारिक दोस्त और मुंहबोले भाई मुकेश बहादुर सिंह ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने प्रतीक और अपर्णा के बीच रिश्ते कैसे थे इस बारे में भी बताया। मुकेश सिंह ने कहा, परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा है, पति,पत्नी में और परिवार में हमेशा विवाद होता रहता है, गुस्से की वजह से प्रतीक ने ये पोस्ट किया था जो 1 या 2 दिन में डिलीट भी हो जाएगा।
दोनों के बीच बस आपसी मनमुटाव था-मुकेश सिंह
मुकेश सिंह ने आगे बड़ा दावा पेश करते हुए कहा कि अपर्णा यादव की तरफ से उनसे बात कर के मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बोल रहा हूं ऐसा कुछ भी नहीं है। दोनों परिवार साथ हैं। सब ठीक है और ऐसा कोई बवाल नहीं है,। बस आपसी मनमुटाव था,जैसा सबके बीच होता है। अब वो भी खत्म हो गया है। आज अपर्णा देहरादून में हैं। आज भी अपर्णा जी से इस विषय पर मेरी बात हुई है। बताते चले कि मुकेश बहादुर सिंह इंडो अमेरिकन चैम्बर आफ कॉमर्स यूपी चेयरमैन हैं।
इन चीजों को वो खुद निपटा लेंगी-महिला आयोग की अध्यक्ष
इससे पहले उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने भी आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के तलाक के मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, "ये उनका निजी मामला है। वे खुद सक्षम हैं, वो उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। कुछ बात होगी तो चर्चा करेंगे। अपर्णा यादव की तरफ से अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। मुझे लगता है कि वे इन चीजों को खुद निपटा लेंगी।"
Advertisement
प्रतीक यादव ने अपर्णा पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि प्रतीक यादव ने अपनी पोस्ट में अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें "स्वार्थी", "मतलबी" और "बुरी आत्मा" करार दिया। उन्होंने लिखा कि अपर्णा ने उनके पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद कर दिया और उनका एकमात्र उद्देश्य मशहूर तथा प्रभावशाली बनना था। प्रतीक ने अपनी मानसिक स्थिति को "बहुत खराब" बताते हुए कहा कि अपर्णा को इसकी कोई परवाह नहीं है, क्योंकि वह सिर्फ अपनी ही चिंता करती हैं। उन्होंने आगे लिखा, "मैंने इतनी स्वार्थी औरत कभी नहीं देखी, और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।"
तलाक पर कोई आधिकारिक बयान नहीं
प्रतीक यादव का यह पोस्ट मिनटों में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। हालांकि, आधिकारिक तौर पर फिलहाल दोनों की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मीडिया में प्रतीक के अकाउंट हैक होने की बात जरूर सामने आई थी, मगर इस पर भी प्रतीक की ओर से कोई बयान नहीं आया है और ना ही पोस्ट डिलिट किया गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 15:07 IST