अपडेटेड 30 July 2024 at 13:24 IST

राशन घोटाला: ED ने बंगाल में 10 अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी

राशन घोटाला में ईडी के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी के दो नेताओं के आवास समेत 10 अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी की।

Follow : Google News Icon  
BREAKING: ED Raids Dozen Locations Across Rajasthan In Illegal Mining Case
BREAKING: ED Raids Dozen Locations Across Rajasthan In Illegal Mining Case | Image: Representative

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो नेताओं के आवासों समेत अन्य मिलों और कार्यालयों को मिलाकर कुल 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की चल रही जांच का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ ईडी अधिकारियों ने राजरहाट, बारासात, बशीरहाट, भांगर और देगंगा में छापेमारी की।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘चावल और आटा मिलों के साथ-साथ ऐसे व्यवसाइयों के कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घोटाले में शामिल हैं। इनमें देगंगा के दो तृणमूल कांग्रेस नेता भी शामिल हैं, जिनकी मिलों की तलाशी ली जा रही है।’’

ईडी घोटाले में कथित भूमिका के लिए राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (पूर्व खाद्य मंत्री) को गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: तबाही का सैलाब: वायनाड में एक नहीं 2-3 बार लैंडस्लाइड हुई, अबतक 24 मरे...रेस्क्यू के लिए सेना उतरी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 13:24 IST