अपडेटेड 20 September 2024 at 13:03 IST

पश्चिम बंगाल: सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 40 विद्यार्थियों को किया ‘निष्कासित’, धमकाने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड जेएनएम अस्पताल ने छात्रों को कथित तौर पर धमकाने के लिए 40 विद्यार्थियों को छह महीने के लिए ‘निष्कासित’ कर दिया।

Follow : Google News Icon  
40 students expelled from medical college in West Bengal
40 students expelled from medical college in West Bengal | Image: PTI/ Representational

West Bengal: पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड जेएनएम अस्पताल ने छात्रों को कथित तौर पर धमकाने के लिए 40 विद्यार्थियों को छह महीने के लिए ‘निष्कासित’ कर दिया। एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है।

विस्तारित कॉलेज परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के विवरण में बताया गया, ‘‘बड़ी संख्या में प्राप्त प्रथम दृष्टया साक्ष्यों, व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराये गये विद्यार्थियों द्वारा बयानों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर विस्तारित कॉलेज परिषद ने 40 विद्यार्थियों को बृहस्पतिवार से कम से कम छह महीने (उनके खिलाफ आरोपों की आगे की जांच लंबित रहने तक) के लिए छात्रावास, अस्पताल और कॉलेज परिसर से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।’’

विवरण के अनुसार, इन विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी लेकिन छात्रावास और अस्पताल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें केवल परीक्षा में बैठने तथा रैगिंग विरोधी समिति तथा आंतरिक शिकायत समिति या किसी विशेष जांच समिति द्वारा जांच का सामना करने की अनुमति होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Elections 2024: 'मेरे 56 दिन के काम आपके 10 साल के कार्यकाल पर भारी...', CM सैनी का हुड्डा पर पलटवार
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 September 2024 at 13:03 IST