Published 07:52 IST, September 20th 2024
Elections 2024: 'मेरे 56 दिन के काम आपके 10 साल के कार्यकाल पर भारी...', CM सैनी का हुड्डा पर पलटवार
Haryana Elections 2024: सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके महज 56 दिन का काम हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा।
Haryana Elections 2024: हरियाणा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार रैलियां कर रहे हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके महज 56 दिन का काम हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा।
कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, '...लोग बोलते हैं कि समय कम मिला है और मुझे लोकसभा के चुनाव के बाद मात्र 56 दिन मिले। इन 56 दिनों में आपके भाई, आपके बेटे ने हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले किए हैं। हमारे विपक्षी दल इस बात का गुणगान करते हैं कि ये तो केवल घोषणाएं कर रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब कहते हैं कि ये केवल घोषणाएं हैं। मैंने उन्हें कहा कि आप 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। अगर आप मिलान करेंगे तो मेरा 56 दिन का कार्यकाल आपके 10 वर्ष के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा।'
संकल्प पत्र में बीजेपी ने किए ये वादे
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। BJP ने हरियाणा की जनता से जो 20 चुनावी वादे किए, उसमें महिलाओं को 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत हर महीने 2100 रुपये देने से लेकर युवाओं को रोजगार समेत कई बड़ी घोषणाएं शामिल हैं।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया
19 सितंबर को BJP का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने घोषणापत्र की प्रासंगिकता और पवित्रता को खत्म कर दिया। उनके लिए यह औपचारिकता और नकलीपन है। नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले हरियाणा की छवि क्या थी? पर्ची और खर्ची पर नौकरी लगने वाली थी और नौकरियों के चलते लोगों को सजाएं भी हुईं। उसी तरीके से हरियाणा जमीन घोटालों के लिए जाना जाता था। उनका (कांग्रेस) वास्तविक घोषणा पत्र तो ये था... जमीन का घोटाला करना, औने-पौने दामों पर जमीनों को खरीदना और उससे मुनाफा कमाना, किसानों की जमीनों को हड़पना। 10 साल पहले, हरियाणा की हर सरकार भ्रष्टाचारी कहलाती थी।
उन्होंने कहा कि हम हरियाणा की सेवा नॉन स्टॉप करेंगे। हमने जो कहा था वो किया है। जो नहीं कहा वो भी कर के दिया और जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे। हरियाणा बदला है और फर्क साफ है।
हरियाणा में चुनाव कब?
बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
Updated 07:52 IST, September 20th 2024