sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:24 IST, September 20th 2024

तिरुपति मंदिर के लड्डू पर सियासी बवाल, अब कांग्रेस भी बोलीं- ये आस्था से खिलवाड़, हो जांच

India News: महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम मोदी ने कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत की। एक महीने में आज तीसरी बार महाराष्ट्र पहुंचे पीएम मोदी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.38% मतदान हुआ। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Tirupati laddu row
Tirupati laddu row | Image: PTI

23:17 IST, September 20th 2024

India News: साधु-संतों पर नहीं रुक रहे अखिलेश के बोल

India News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा, "मैंने कभी भी हमारे साधु-संत, ऋषि-मुनि, आचार्य के बारे में समाजवादियों ने टिप्पणी नहीं की होगी। हम लोगों ने जो टिप्पणी की है, वो मठाधीश मुख्यमंत्री पर की। बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।"


23:18 IST, September 20th 2024

India News : 'अब स्टेरिंग उखड़ गया है': बुलडोजर एक्शन पर रोक को लेकर बोले SP चीफ

India News : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन पर रोक को लेकर कहा, "अब स्टेरिंग उखड़ गया है। दोनों लोग पार्किंग में खड़े होंगे कुछ दिन बाद, चलाने वाले और चलवाने वाले। कन्नौज मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा हमने देखी है। बीजेपी के लोग बहरे हैं, सरकार के लोग बहरे हैं, इनको कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता। बीजेपी के लोगों की कन्नौज से दुश्मनी है, इन्होंने कन्नौज का विकास रोका है।"



23:24 IST, September 20th 2024

India News: 21 सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

India News: PM Modi का अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा शनिवार, 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। वे न्यूयॉर्क में क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र में 'समिट ऑफ द फ्यूचर '(SOTF) में भाग लेंगे। इसके साथ ही वे अपनी यात्रा के दौरान कुछ प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। 


19:30 IST, September 20th 2024

India News Live: सीएम योगी पर अखिलेश यादव का हमला

India News Live: यूपी सीएम योगी पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, हमारे मुख्यमंत्री को पता है, उनकी कुर्सी छिनी जाएगी। वो केवल चुनाव का बहाना ले रहे हैं। जनता 10 की 10 सीटें बीजेपी को हराएगी। इसलिए बीएलओ हटाए जा रहे हैं। सबसे छोटा कर्मचारी होता है बीएलओ। जात के आधार पर बीएलओ, एसडीएम और अधिकारी नियुक्त हो रही है।



19:27 IST, September 20th 2024

India News Live: फेक एनकाउंटर की हो जांच: अखिलेश यादव

India News Live: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने UP पुलिस पर फेक एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए कहा, "जो भी फर्जी एनकाउंटर हुए हैं, उनकी जांच जरूर होनी चाहिए। जांच होगी। फर्जी एनकाउंटर का एक तरीका है, उसमें तमाम नियम हैं। फर्जी एनकाउंटर की जांच जरूर होनी चाहिए और जरूर होगी।"


19:25 IST, September 20th 2024

India News Live: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

India News Live: अखिलेश यादव ने BJP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी के लोगों से पूछिये, इनके डिप्टी सीएम भ्रष्टाचार की शिकायत करते हैं। इनके विधायक न्याय मांगने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठते हैं। इनके मंत्री और अधिकारी कह रहे हैं लूट हो रही है। तो बताइये भ्रष्टाचार किसकी सरकार में ज्यादा है?”



18:26 IST, September 20th 2024

India News Live: तिरुपति प्रसादम विवाद पर फूटा चिराग पासवान का गुस्सा

India News Live: तिरुपति प्रसादम विवाद पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा, "अगर कहीं पर भी इस तरीके का कुछ भी गलत हुआ है। मिलावटी किसी भी तरीके से हुई है। जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। गुणवत्ता के साथ समझौते के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार की सोच स्पष्ट है।"


18:23 IST, September 20th 2024

India News Live: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान खत्म

India News Live: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई। पहले चरण के चुनाव में 61.38 फीसदी मतदान हुआ।



17:38 IST, September 20th 2024

India News Live: तिरुपति प्रसादम विवाद पर जगन मोहन रेड्डी का बयान आया सामने

India News Live: YSRCP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर कहा, "...आखिरकार, मैं खुद प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहा हूं। मैं भारत के मुख्य न्यायाधीश को भी एक पत्र लिख रहा हूं। मैं उन्हें समझा रहा हूं कि कैसे चंद्रबाबू नायडू ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और ऐसा करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए..."


16:58 IST, September 20th 2024

India News Live: धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों से हमें जवाब चाहिए: सुप्रिया श्रीनेत

India News Live: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत तिरुपति के लड्डू में मिलावट मामले पर बोलीं, बालाजी का मंदिर आस्था का बड़ा प्रतीक है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। कैसे लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ होने दिया गया? धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों से हमें जवाब चाहिए।



16:20 IST, September 20th 2024

India News Live: हरियाणा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

India News Live: अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने हिसाब लगाया है। आम आदमी पार्टी की इतनी सीटें आ रही हैं कि जो भी सरकार हरियाणा में बनेगी, आम आदमी पार्टी के सपोर्ट के बिना नहीं बनेगी। सारे उद्योग बंद कर दिए, रोजगार चले गए। बीजेपी ने आपको भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और आपके बच्चों को नशा दिया। इस बार हरियाणा बदलाव मांग रहा है।”


16:10 IST, September 20th 2024

India News Live: तिरुपति विवाद पर श्रीकांत शिंदे का बयान

India News Live: श्रीकांत शिंदे ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, मुझे लगता है कि इससे ज्यादा घिनौना काम कोई नहीं कर सकता। करोड़ों हिंदू रोजाना वहां दर्शन के लिए जाते हैं। प्रसाद में मिलावट की गई, अभी उनकी (YSRCP) सरकार चली गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं MVA, UBT से पूछना चाहता हूं कि इस पर उनकी क्या राय है?"



15:50 IST, September 20th 2024

तिरुपति मामले में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की कार्रवाई की मांग

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और केंद्र सरकार, दोनों ने मामले का संज्ञान लिया है। जो लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह अकल्पनीय है, तिरुपति किसी भी समुदाय से परे है, यह सभी की आस्था के बारे में है। उस आस्था को फिर से स्थापित करने के लिए, उचित सबूतों के साथ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।"


15:44 IST, September 20th 2024

India News Live: जो खुद पाकिस्तान के एजेंट हैं वो हमें एजेंट बोल रहे: फारूक अब्दुल्ला

India News Live: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमने कभी पाकिस्तान का एजेंडा नहीं चलाया। पाकिस्तान का एजेंडा तो यही चला रहे हैं जो हम पर आरोप लगाते हैं। जो खुद पाकिस्तान के एजेंट हैं वो हमें एजेंट बोल रहे हैं।" उन्होंने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "अगर ऐसी बात है तो तहकीकात करनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए।"



15:37 IST, September 20th 2024

India News Live: तिरुपति विवाद पर फूटा गिरिराज सिंह का गुस्सा

India News Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "मैं इस मामले में दो बातें कहना चाहूंगा। पहली, इसकी CBI जांच होनी चाहिए। मैं 2 साल पहले वहां गया था, इस सरकार ने श्रीजा से घी नहीं खरीदा, जो दुनिया की सबसे बड़ी महिला स्वामित्व वाली संस्था है... इसकी CBI जांच होनी चाहिए... दूसरी, यह हिंदू धर्म के खिलाफ घोर अत्याचार है, सिर्फ मिलावट के लिए नहीं बल्कि इसके लिए अपराधी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए क्योंकि जिस सरकार ने ऐसा किया वह एक विशेष समुदाय की थी।"


14:32 IST, September 20th 2024

तिरुपति प्रसाद विवाद: JP नड्डा ने मांगी चंद्रबाबू नायडू से रिपोर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें। मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा और जानूंगा कि उनका क्या कहना है। रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी, कानून और हमारे FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।"



14:03 IST, September 20th 2024

दंगाई से होगी पाई-पाई की भरपाई- CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पिछले विधानसभा के सत्र में विधानसभा में दंगारोधी कानून जो पारित हुआ था, उसे राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति दे दी है। दंगारोधी कानून लागू होने के बाद प्रदेश में जो भी दंगा करेगा, सरकारी संपत्ति, निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसकी एक-एक पाई की भरपाई उसी दंगाई से की जाएगी। इसे लाने का उद्देश्य यह है कि हमारा बहुत शांत प्रदेश है यहां दंगा, तोड़फोड़, उपद्रव का कोई स्थान नहीं है।"


14:35 IST, September 20th 2024

'पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम' में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2 दिन पहले ही हम सबने विश्वकर्मा पूजा का उत्सव मनाया है और आज वर्धा की धरती पर हम पीएम विश्वकर्मा योजना की सफलता का उत्सव मना रहे हैं। आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि 1932 में आज के ही दिन महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान शुरू किया था। ऐसे में विश्वकर्मा योजना के 1 साल पूर्ण होने का ये उत्सव प्रेरणा का ऐसा संगम है जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा।"



12:36 IST, September 20th 2024

आस्था का अपमान नहीं होना चाहिए- कांग्रेस सांसद

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है लेकिन अगर इसमें 0.1% भी सच्चाई है तो पूरी जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। देश-विदेश से लोग वहां दर्शन के लिए आते हैं और बड़ी आस्था के साथ लड्डू का प्रसाद ग्रहण करते हैं, इससे काफी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यह अपमान नहीं होना चाहिए, यह बहुत गलत है।"


12:19 IST, September 20th 2024

तिरुपति मामला आस्था पर आक्रमण- मुख्तार अब्बास नकवी

BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "तिरुपति में जो घटना सामने आ रही है वह शुद्ध रूप से आस्था पर आक्रमण और विश्वास से विश्वासघात का साफ मामला है, मुझे लगता है कि जिन लोगों ने यह साजिश और अपराध किया है उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए।"



11:43 IST, September 20th 2024

दोषियों पर हो कार्रवाई- प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "जैसा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है, इसकी विस्तार से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे दंडित किया जाना चाहिए।"


11:40 IST, September 20th 2024

हिंदुओं की आस्था को बदनाम करने की साजिश- सांसद संजय जायसवाल

BJP सांसद संजय जायसवाल ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "पूरे विश्व की आस्था तिरुपति से जुड़ी है और तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद दुनिया के कोने-कोने में पोस्ट या कूरियर के माध्यम से पहुंचता है। जो अनियमितताएं सामने आई हैं, उससे साफ पता चलता है कि जगन रेड्डी और YSRCP ने हिंदुओं की आस्था को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची है।"



11:39 IST, September 20th 2024

तिरुपति मामले को गंभीरता से ले सरकार, कराए जांच- संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "मामला बहुत गंभीर है। सरकार को इस मामले की और गंभीरता से जांच करनी चाहिए, 2-3 और लैब में इसकी जांच करानी चाहिए। तिरुपति के लड्डू पूरे देश में प्रसिद्ध हैं, हर कोई इसका सेवन करता है। यह आस्था से जुड़ा मामला है, मैं चाहता हूं कि इसकी सही तरीके से जांच हो। इस मुद्दे पर राजनीति तो होगी क्योंकि यह इतना बड़ा तीर्थस्थल है, लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले यह पता चलना चाहिए कि इसकी कॉन्ट्रैक्टिंग किसने की, किस सिस्टम से कहां से की और तब पूरी सच्चाई पता चलेगी।"


10:53 IST, September 20th 2024

अमित शाह ने की नक्सल हिंसा पीड़ितों से मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नक्सली हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की और बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। मैं (नक्सलियों) से अपील करता हूं कि वे कानून के सामने आत्मसमर्पण करें, अपने हथियार छोड़ दें।"



10:53 IST, September 20th 2024

झारखंड में आएगी BJP की सरकार- हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "आज संथाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं, मेरा मानना है कि यह परिवर्तन यात्रा हेमंत सोरेन को विदा करेगी और झारखंड में भाजपा की सरकार लाएगी।"


10:50 IST, September 20th 2024

सीट शेयरिंग की चर्चा पर क्या बोले संजय राउत?

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "आज महाविकास अघाड़ी की सीट शेयरिंग को लेकर एक और बैठक है। ऐसी खबरें हैं कि मुंबई की 5-6 सीटों पर चर्चा हुई, ऐसा कुछ नहीं है, हम हर सीट पर चर्चा करते हैं। किसी भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है, अगर 1-2 सीटों पर मतभेद होता है तो तीनों दलों का आलाकमान एक साथ बैठकर फिर से चर्चा करेगा लेकिन कोई समस्या नहीं है।"



08:39 IST, September 20th 2024

गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी।


08:38 IST, September 20th 2024

PM मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका जाएंगे। इसके मद्देनजर न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय के लोगों में उत्साह दिखा।



08:27 IST, September 20th 2024

रोहतक गैंगवार में 3 की मौत

हरियाणा के सोनीपत रोड पर बलियाना मोड़ पर एक शराब की दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। रोहतक एसपी ने यह जानकारी दी। 


07:12 IST, September 20th 2024

दिल्ली: त्रिलोकपुरी में 15 फीट गहरे गड्ढे में धंसी सड़क

दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में धंस गई। AAP विधायक रोहित कुमार महरौलिया ने कहा, "यह घटना रात करीब 9 बजे हुई। हमने पुलिस को सूचित किया और वे यहां आए और बैरिकेड्स लगाकर लोगों को वहां जाने से रोक दिया। यह गड्ढा इस साल भारी बारिश के कारण बना होगा। अगले 2-3 घंटों में भराई का काम पूरा हो जाएगा।"



07:11 IST, September 20th 2024

हरियाणा में प्रचार करेंगे केजरीवाल

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वह यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा में पहला रोड शो करेंगे। अगले कुछ दिनों में वह लगातार 13 रोड शो और सभाएं करेंगे। 


07:11 IST, September 20th 2024

आज महाराष्ट्र दौरे पर PM मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वह यहां 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्ट-अप योजना का भी शुभारंभ करेंगे।


Updated 23:25 IST, September 20th 2024