अपडेटेड 22 January 2026 at 12:38 IST

दोनों किडनी फेल, ट्रांसप्‍लांट के नहीं पैसे... जिंदगी और मौत से जूझ रहा ये क्रिकेटर; कोच ने मुख्‍यमंत्री से मांगी मदद

बंगाल क्रिकेट के एक होनहार युवा खिलाड़ी आकाश बिस्वास की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। क्रॉनिक किडनी डिजीज से जूझ रहे इस लेग स्पिनर की दोनों किडनियां पूरी तरह फेल हो चुकी हैं।

Follow : Google News Icon  
west bengal cricketer akash biswas both kidneys failed coach laxmi ratan shukla seeks help cm mamata banerjee
दोनों किडनी फेल, ट्रांसप्‍लांट के नहीं पैसे... जिंदगी और मौत से जूझ रहा ये क्रिकेटर; कोच ने मुख्‍यमंत्री से मांगी मदद | Image: Instagram

बंगाल क्रिकेट के एक होनहार युवा खिलाड़ी आकाश बिस्वास की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। क्रॉनिक किडनी डिजीज से जूझ रहे इस लेग स्पिनर की दोनों किडनियां पूरी तरह फेल हो चुकी हैं। डॉक्टरों ने तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है, लेकिन भारी इलाज खर्च ने उनके परिवार को परेशान कर दिया है। बंगाल के कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीधे हस्तक्षेप की अपील की है।

कालीघाट स्पोर्टिंग क्लब के इस ऑलराउंडर को लंबे समय किडनी की समस्‍या थी। क्लब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "आकाश की स्थिति अब क्रिटिकल हो गई है। दोनों किडनियां काम करना बंद कर चुकी हैं। मेडिकल टीम ने स्पष्ट कहा है कि ट्रांसप्लांट ही एकमात्र रास्ता है। उनकी मां की किडनी मैच हो गई है, लेकिन सर्जरी और पोस्ट-ऑपरेटिव केयर का खर्च लाखों में है, जिसे परिवार अकेला नहीं झेल सकता।"

शुक्ला की भावुक अपील, पहले भी दी थी मदद

यह पहला मौका नहीं है जब लक्ष्मी रतन शुक्ला ने आकाश का साथ दिया हो। लगभग छह माह पूर्व उन्होंने खिलाड़ी को इलाज के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। फिर भी, डायलिसिस और निरंतर मॉनिटरिंग से खर्च बढ़ता ही गया। गुरुवार को सॉल्ट लेक के जादवपुर यूनिवर्सिटी सेकंड कैंपस में बंगाल टीम के नेट प्रैक्टिस के दौरान आकाश ने शुक्ला से मुलाकात की। इस भावुक मुलाकात के बाद कोच ने सोशल मीडिया और सीधे CMO से संपर्क कर मदद मांगी।

Advertisement

भावुक होकर शुक्ला ने कहा, "इतनी कम उम्र में एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर का इस संकट से गुजरना बेहद दर्दनाक है। आकाश फाइटर है, वह मैदान पर जरूर लौटेगा। लेकिन इसके लिए हमें सबको एकजुट होना होगा। मैं प्रशासन, क्रिकेट कम्युनिटी और सभी से अपील करता हूं कि इस इंसान की जिंदगी बचाने में योगदान दें।"

आकाश का क्रिकेट करियर

Advertisement

आकाश बिस्वास न केवल बेहतर लेग स्पिनर हैं, बल्कि निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी। कालीघाट स्पोर्टिंग क्लब के लिए उन्होंने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। क्लब की महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जीतों में उनकी स्पिन और बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई। लेकिन अब क्रिकेट मैदान से कहीं दूर, अस्पताल के बेड पर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

CMO से सकारात्मक संकेत

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि शुक्ला की अपील प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी हमेशा राज्य के एथलीट्स के प्रति संवेदनशील रहीं हैं। मामले की सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं और जल्द उचित निर्णय लिया जाएगा।" बंगाल क्रिकेट बिरादरी और आकाश के परिवार को अब सरकारी सहायता की उम्मीद है, ताकि यह युवा नई जिंदगी पा सके।

इसे भी पढ़ें- अरमान संग बहन को कमरे में पकड़ा, फिर दोनों की हत्या कर नदी किनारे किया दफन; मुरादाबाद में झठी शान के लिए भाईयों ने मचाया कत्लेआम
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 12:38 IST