अपडेटेड 22 January 2026 at 10:36 IST
अरमान संग बहन को कमरे में पकड़ा, फिर दोनों की हत्या कर नदी किनारे किया दफन; मुरादाबाद में झठी शान के लिए भाईयों ने मचाया कत्लेआम
त्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक बार फिर ऑनर किलिंग की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक बार फिर ऑनर किलिंग की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी व में दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम संबंध को लेकर परिवार ने कथित तौर पर दोनों की हत्या कर दी और शवों को गागन नदी के किनारे दफना दिया। वारदात के तीन दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, गांव उमरी सब्जीपुर निवासी काजल और अरमान तीन दिन पहले एक साथ घर से लापता हो गए थे। दोनों के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे और इसी दौरान एक ही दिन दोनों परिवारों ने थाना पाकबड़ा पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। इसी बीच गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित नीम करोली मंदिर के पीछे जंगल में दोनों के शव बरामद हुए। प्रेमी युगल के शव एक साथ मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
काजल के भाईयों ने किया जुर्म कबूल
जांच के दौरान युवती के भाइयों पर शक हुआ और उनसे सख्त पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रेम संबंध के चलते यह घटना हुई है। युवक और युवती आपस में परिचित थे। जांच में युवती के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर युवती के भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का सटीक कारण और अन्य विवरण सामने आ सकें।
Advertisement
घटना के बाद गांव में दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात कर दिया है, जिसमें पीएसी की टीम भी शामिल है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 10:36 IST