अपडेटेड 26 June 2025 at 13:20 IST

दूल्हा-दुल्हन सहित शादी में मस्त थे सभी मेहमान, लाल लिफाफा लेकर क्यों भागा वेटर; क्या था उसमें? CCTV से खुला राज

सिंगापुर की शादी में वेटर ने 39 लाख रुपये का रेड लिफाफा चुराया और वहां से फरार हो गया। जिसके बाद CCTV ने खुलासा हुआ कि कैसे पुराने वेटर ने इस चोरी को अंजाम दिया।

Follow : Google News Icon  
Singapore wedding theft
वेटर ने 39 लाख रुपये का रेड लिफाफा चुराया | Image: Freepik

सिंगापुर की एक शाही शादी में मेहमानों की भीड़ और स्टेज से शगुन के दो डिब्बे गायब हो गए। मुस्कुराते दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े थे, इसी बीच एक शातिर वेटर लाखों की नकदी लेकर चुपचाप निकल गया। घटना सिंगापुर की है जहां शादी समारोह के दौरान मिले रेड एनवेलप्स (शगुन) से भरे 2 डिब्बे चोरी हो गए। जब सच्चाई सामने आई, तो सबके होश उड़ गए।

शादी की रौनक के बीच सभी मेहमान स्टेज और डांस फ्लोर पर व्यस्त थे। इसी दौरान, वेटर की ड्रेस में मौजूद ली यी वेई नाम का युवक चुपचाप 50,000 सिंगापुर डॉलर (लगभग 39 लाख रुपये) का नकदी भरा बॉक्स लेकर फरार हो गया। यह शख्स होटल का पुराना कर्मचारी था और उसे गिफ्ट्स रखने की लोकेशन, CCTV की पहुंच और सही वक्त की पूरी जानकारी थी।

चोरी के बाद खर्च और जुए में फूंके पैसे

ली ने चोरी के बाद पहले अपने लिए महंगे कपड़े खरीदे और फिर चला गया ऑनलाइन जुए की लत पूरा करने। सिर्फ चार घंटे में 12,200 डॉलर गंवा दिए और फिर अगले तीन दिनों में 195 बार जुआ खेला। जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब तक उसके पास सिर्फ 3,000 डॉलर बचे थे।

दूल्हा-दुल्हन को देर से चला पता

जब समारोह खत्म होने के बाद गिफ्ट्स की गिनती शुरू हुई, तब पता चला कि 2 डिब्बे गायब हैं। पहले तो परिजनों को लगा कि कोई रिश्तेदार इन्हें सुरक्षित रखने के लिए ले गया होगा, लेकिन CCTV फुटेज ने सच्चाई सामने ला दी।

Advertisement

कोर्ट ने सुनाई सजा, देना होगा पैसा वापस

पुलिस जांच के बाद ली को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने एक साल की जेल की सजा सुनाई। साथ ही आदेश दिया कि वह चोरी की गई पूरी राशि वापस लौटाए। यदि वह ऐसा नहीं कर सका, तो 100 अतिरिक्त दिनों की जेल का सामना करना पड़ेगा। इस घटना ने यह दिखा दिया कि किसी भी समारोह में सतर्कता जरूरी है, चाहे माहौल कितना भी खुशनुमा क्यों न हो। साथ ही यह भी कि तकनीक और CCTV की मदद से अपराधियों को पकड़ना अब ज्यादा आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें : मां के आशिक से थे बेटी के भी अवैध रिश्‍ते, पति की करा दी बेरहमी से हत्या

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 13:20 IST