अपडेटेड 26 June 2025 at 07:35 IST
तेलंगाना के कुरनूल जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक नवविवाहिता ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारने के लिए रची वो साजिश, जिसमें उसकी मां भी शामिल थी। और दोनों के इस खूनी प्लान का तीसरा किरदार था एक बैंक कर्मचारी। इस बैंक कर्मचारी से मां और बेटी दोनों के अवैध संबंध थे। जी हां ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, हकीकत है और यकीन मानिए ये हत्याकांड रिश्ते की परिभाषा को चीर देने वाला है। पुलिस ने मां सुजाता और बेटी ऐश्वर्या को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दोनों का प्रेमी अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।
वहीं मृतक की पहचान तेजेश्वर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक तेजेश्वर और ऐश्वर्या की शादी 18 मई को हुई थी। दोनों परिवारों के बीच रिश्ता फरवरी में तय हुआ था, लेकिन शादी से महज पांच दिन पहले ऐश्वर्या अचानक गायब हो गई थी। कहा जा रहा था कि वह कुरनूल के एक बैंक कर्मचारी के साथ भाग गई थी। 16 फरवरी को अचानक लौटने के बाद ऐश्वर्या ने दावा किया कि वह सिर्फ एक दोस्त के घर गई थी क्योंकि उसकी मां उस पर दहेज लाने का दबाव बना रही थी। भावनात्मक रूप से माफी मांगते हुए ऐश्वर्या ने तेजेश्वर को विश्वास दिलाया कि वह उससे सच्चा प्यार करती है। तेजेश्वर ने उसे माफ कर दिया और यकीन कर उसकी मांग भर दी।
शादी के बाद बदला ऐश्वर्या का व्यवहार
शादी के अगले ही दिन से तेजेश्वर ने महसूस किया कि ऐश्वर्या का व्यवहार अजीब है। वह लगातार फोन पर व्यस्त रहती थी और पति से दूरी बना रही थी। इसी दौरान ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता की असलियत सामने आई। 17 जून को तेजेश्वर के अचानक गायब होने पर उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच शुरू हुई तो ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता से पूछताछ की गई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। दोनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे एक ही बैंक कर्मचारी के साथ संबंध में थीं। सुजाता पहले से उस कर्मचारी की प्रेमिका थी और बाद में ऐश्वर्या भी उससे जुड़ गई।
शादी के बाद बैंक कर्मचारी को की 2000 से अधिक कॉल
कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से यह भी पता चला कि शादी के बाद भी ऐश्वर्या ने उस बैंक कर्मचारी से 2,000 से ज्यादा बार बात की थी। पुलिस का शक है कि तेजेश्वर की संपत्ति और ऐश्वर्या के साथ संबंध बनाए रखने की जिद के चलते उस बैंक कर्मचारी ने तेजेश्वर की हत्या की योजना बनाई। उसने अपने ड्राइवर समेत कुछ किलर्स को सुपारी देकर हत्या करवाई।
चाकुओं से हमला कर की हत्या, शव जंगल में फेंका
तेजेश्वर को एक झांसे के तहत 10 एकड़ जमीन का सर्वे करवाने के बहाने वाहन में बैठाया गया। रास्ते में ही अपराधियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को पन्याम इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बैंक कर्मचारी और हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि साजिश के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 07:35 IST