Advertisement

अपडेटेड 25 June 2025 at 15:12 IST

अब मैं पूरी हो गई...सेक्‍स चेंज करा सोनू बना सोनिया, ब्‍वॉयफ्रेंड प्रेम ने शिव मंदिर में भरी मांग; पूरे इलाके में हो रही इस शादी की चर्चा- VIDEO

इस विवाह की खास बात ये थी कि दूल्हा प्रेम कुमार एक युवक था और दुल्हन 'सोनिया' जो पहले सोनू थी, सेक्‍स चेंज करा लड़की बनी थी।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement

प्रेम जब सच्चा होता है, तो वह हर दीवार, हर परंपरा और हर पहचान को पार कर जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरटिया शीतलापुर गांव के प्राचीन शिव मंदिर में देखने को मिला, जब दो दिलों ने समाज की सीमाओं को तोड़ते हुए सात फेरे लिए। इस विवाह की खास बात ये थी कि दूल्हा प्रेम कुमार एक युवक था और दुल्हन 'सोनिया' जो पहले सोनू थी, सेक्‍स चेंज करा लड़की बनी थी।

सुबह से ही मंदिर परिसर में हलचल थी। फूलों से सजी शिव मूर्ति के सामने जब सोनिया ने लाल साड़ी पहनकर अपने प्रेमी प्रेम कुमार के साथ फेरे लिए, तो नजारा फिल्मी सीन से कम न था। मंत्रोच्चारण, सिंदूरदान, वरमाला, हर रस्म निभाई गई, जैसे हर जोड़ा निभाता है। मंदिर में मौजूद लोगों की आंखों में कभी हैरानी थी, तो कभी खुशी।

शादी के बाद सोनिया बोली– "अब मैं पूरी हूं"

विवाह के बाद सोनिया की आंखों में आंसू थे, मगर खुशी के। बोली मैंने खुद को पाया है… और अब अपने प्यार को भी। इस शादी से ऐसा लग रहा है जैसे मैं अब पूरी हो गई हूं। सोनिया का आत्मविश्वास हर किसी को छू गया। वहीं प्रेम कुमार, जो इस साहसिक फैसले में अपने जीवनसाथी के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा, बोला "लोग क्या कहेंगे, इसका डर नहीं। मुझे सिर्फ उसका साथ चाहिए… क्योंकि प्यार शरीर से नहीं, आत्मा से होता है। "प्रेम के इन शब्दों ने जैसे पूरे माहौल को भावुक कर दिया।

'अब पहचान नहीं, सच्चाई मायने रखेगी'

गांव के कुछ लोग भले आश्चर्यचकित थे, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने इस विवाह को खुले दिल से सराहा। लोगों ने कहा समाज बदल रहा है, और इस बदलाव को हमें अपनाना होगा। अब प्यार को उसकी सच्चाई से परखा जाएगा, पहचान से नहीं। यह विवाह न केवल दो आत्माओं का मिलन था, बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक नई उम्मीद और अधिकारों की रौशनी बन गया।

(पीके विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- 'कंधे पर मेरा तिरंगा...', अंतरिक्ष के रास्ते से शुभांशु ने भेजा मैसेज
 

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 15:12 IST