Published 15:12 IST, October 20th 2024
'विदेशी बहु' का हुआ भव्य प्रीमियर, स्टेज ओटीटी पर देख सकेंगे वेब सीरीज
नई वेब सीरीज विदेशी बहु का खूबसूरत अंदाज में प्रीमियर हिसार में आयोजित किया गया।
STAGE OTT प्लेटफार्म ने अपने 5 साल सफलतापूर्वक पूरे करने के साथ-साथ नई वेब सीरीज विदेशी बहु का खूबसूरत अंदाज में प्रीमियर हिसार में आयोजित किया गया। परंपरागत हरियाणवी ढ़ोल के खुड़के के साथ विदेशी बहु की स्टार कास्ट और निर्देशक मोहित भारती धूम धड़ाके के साथ प्रीमियम शो में पहुंचे। इस दौरान स्टार कास्ट पत्रकारों से भी रूबरू हुई। फ़िल्म लेखक कवि इंद्रजीत ने कमाल का लेखन किया है।
हरियाणा में पहुंची विदेशी बहु हरियाणवी बोली में कॉमेडी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। स्टेज एप्प ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली विदेशी बहु में मुख्य किरदार नवीन नारू ने आजाद के रूप में निभाया है। वही मूल रूप से रशियन ईरीना विदेशी बहु का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। हरियाणवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे रही है और वेब सीरीज में इरीना ने हरियाणवी बोलने के लिए भी काफी मेहनत की है।
वेब सीरीज में और क्या-क्या
पहली बार किसी हरियाणवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विदेशी बहु अपनी भाषा और व्यवहार को लेकर बेहतरीन काम करती हुई नजर आएगी। एक विदेशी बहु का हरियाणवी घर में प्रवेश ही पारिवारिक झगड़े से शुरू होता है और बीच से लेकर अंतिम छोर तक पहुंचते-पहुंचते कई बार रुलाती है, गुदगुदाती है। फिल्म की कहानी में हर किरदार अपने बेहतरीन काम के साथ परिवार के साथ बैठकर देखने का मौका देगा। हरियाणा के कई नामचीन कलाकारों ने भी किरदार निभाया है।
स्टेज OTT के 5 साल पूरे
STAGE के लिए विदेशी बहु का यह इवेंट काफी यादगार बन गया है। क्योंकि इस इवेंट के साथ STAGE लगातार हरियाणा में 5 साल बेहतरीन और पारिवारिक कंटेंट के साथ सफलता के मुकाम पर पहुंची है। स्टेज की सफलता की सालगिरह 1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी। पिछले पांच वर्षों से, STAGE ने हरियाणवी बोली में बेहतरीन प्रीमियम कंटेंट का निर्माण करके हरियाणा की संस्कृति को वैश्विक मंच पर गर्व से प्रस्तुत किया है। अब तक 300+ घंटों से अधिक कंटेंट के साथ, STAGE क्षेत्रीय OTT क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है। स्टेज न केवल कलाकारों को मंच देता है बल्कि यहाँ मनोरंजन, संस्कृति और उत्सव का अनोखा मिलन होता है।
Updated 15:12 IST, October 20th 2024