अपडेटेड 20 October 2024 at 13:28 IST

पहली बार तलाक पर बोलीं नीलम कोठारी, बताया पति लगाता था पाबंदियां, बेटी को गूगल से पता चला...

Neelam Kothari: एक्टर समीर सोनी से शादी करने से पहले नीलम कोठारी ने ऋषि सेठिया को अपना हमसफर बनाया था। हालांकि, ये शादी लंबी नहीं चली और उनका तलाक हो गया।

Follow : Google News Icon  
Neelam Kothari Opens Up About Daughter's Reaction To Her Divorce
नीलम कोठारी ने अपने तलाक पर की बात | Image: Instagram

Neelam Kothari: 90 के दशक में लाखों दिलों को धड़काने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैब्युलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीजन में उन्होंने पहली बार अपनी पहली शादी टूटने को लेकर दर्द साझा किया है।

मशहूर एक्टर समीर सोनी से शादी करने से पहले नीलम ने ऋषि सेठिया (Rishi Sethia) को अपना हमसफर बनाया था। हालांकि, ये शादी लंबी नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। अब शो के एक एपिसोड में एकता कपूर से बात करते हुए नीलम कोठारी ने खुलासा किया है कि उस शादी में क्या गलत हो गया था।

नीलम कोठारी ने अपने तलाक पर की बात

नीलम कोठारी ने शो में बताया कि पहली शादी में उन्हें भारतीय कपड़े पहनने और नॉनवेज और शराब छोड़ने के लिए कहा गया था, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी किया। अपनी शादी को बचाने के लिए उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था, लेकिन फिर उनकी पहचान पर सवाल आ गया। एक्ट्रेस ने कहा कि पहचान के साथ वो कोई समझौता नहीं कर सकती थीं। 

नीलम ने ये भी याद किया कि कैसे जब भी वो सुपरमार्केट या लंच के लिए बाहर जाती थीं तो लोग उनसे पास आकर पूछते थे कि क्या वो एक्ट्रेस हैं। हालांकि, नीलम मना कर देती थीं। एक्ट्रेस के मन में सवाल आता कि वो खुद को इतना बदलने की इजाजत क्यों दे रही हैं। इस घटना ने उन्हें ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया कि वह इस शादी में नहीं रहना चाहती। 

Advertisement

जब नीलम कोठारी से बेटी ने तलाक के बारे में पूछा

हम साथ साथ हैं फेम एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि कैसे एक दिन उनकी बेटी अहाना सोनी ने अचानक उनसे तलाक को लेकर सवाल कर लिया जिससे वो हैरान रह गई थीं। नीलम ने कहा कि वो जैसे मर गई हो। उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा था। एक्ट्रेस ने कहा कि अपने तलाक के बारे में वो अपनी बेटी को इस तरह नहीं बताना चाहती थीं। अहाना को अपनी मां के तलाक के बारे में गूगल के जरिए पता चला था। 

ये भी पढ़ेंः 'गंदी बात' में नाबालिग लड़कियों की अश्‍लील वीडियो...एकता कपूर पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 October 2024 at 13:28 IST