अपडेटेड 7 March 2025 at 08:06 IST

Today Weather: दिल्ली में तेज हवाओं का तांडव, फिर बदलेगा उत्तर भारत में मौसम का मिजाज; जानिए पंजाब से बिहार तक का हाल

Today Weather Update 7th March 2025: भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जिसके चलते कई राज्यों में तापमान अचानक से बदलने लगा है।

Follow : Google News Icon  
IMD Weather Forecast: Check updates
मौसम का हाल | Image: Instagram

Today's Weather Update: पूरे भारत में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जहां कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं के कारण इन क्षेत्रों में ठंड का अहसास कायम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर ये हवाएं और तेजी से चल सकती हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ तौर पर देखा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के अनुसार किस राज्य का मौसम आज कैसा रहने वाला है।

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 9 मार्च से पश्चिम विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव होगा। 10 से 12 मार्च तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बिहार में 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। सिक्किम में 7 और 8 मार्च को आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में आज भी 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। ऐसे में दिल्लीवालों को ठंडी तेज हवाओं से दो चार होने के लिए तैयार रहना चाहिए।

यूपी-बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में अब भी ठंड का हल्का अहसास कायम है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। यही वजह है कि दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक के मौसम में लोगों को हल्की ठिठुरन महसूस हो रही है। इतना ही नहीं बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। साथ ही यहां धूप निकलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले दो दिन तक बारिश हो सकती है।

बर्फबारी और बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ खूब बर्फबारी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है।  पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया  कि पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर और त्रिपुरा में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। वहीं, असम-मेघालय के कई हिस्सों, मणिपुर, नाागलैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बारिश हुई है और आगे भी बारिश का ये दौर जारी रह सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों को आज मिल सकती है खुशखबरी, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन; पढ़ें राशिफल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 08:06 IST