Advertisement

अपडेटेड 2 August 2024 at 08:08 IST

Weather Update: क्या फिर पानी-पानी होगी दिल्ली? IMD का बड़ा अपडेट, UP-बिहार में भी बरसेंगे बादल

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से रोज सुबह बारिश हो रही है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली के लिए अलर्ट जारी किया है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
Advertisement
Odisha Rain and Landslides
मौसम का हाल | Image: PTI

Weather Update: बीते कई दिनों से गर्मी और उमस की मार झेल रही दिल्ली में बारिश होने से काफी राहत मिली है। बुधवार की बारिश ने जहां दिल्ली में प्रशासन के कामों की पोल खोलकर रख दी वहीं, गुरुवार को फिर से लोगों को गर्मी और उमस से दो-चार होना पड़ा। बुधवार शाम हुई मुसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भरने से लोगों को लम्बे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा, इतना ही नहीं कई जगहों पर तो पानी लोगों के घरों तक जा पहुंचा। आलम ये है कि अब दिल्लीवाले इस तरह की बारशि होने से भी सिहर जा रहे हैं। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार के लिए दिल्ली में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में फिर होगी आफत की बारिश!

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की तरह ही तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं आईएमडी ने शनिवार और रविवार को भी दिल्ली में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली और यहां से सटे आस-पास के इलाकों के लोगों को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी की जानकारी पढ़ने के बाद ही घर से निकलने की सलाह दी है।

उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट

आईएमडी ने शुक्रवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी राज्य होने के कारण बारिश के मौसम में यहां पर भूस्खलन की कई घटनाएं हो रही हैं। वहीं, नदी-नाले भी उफान पर हैं। ऐसे में यहां लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है।

यहां होगी मूसलाधार बारिश

इसके अलावा, मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश और सेंट्रल महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश होने की उम्मीद है।

इन राज्यों का मौसम

आईएमडी की मानें तो  उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। 

ये भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त में करें भोले का जलाभिषेक, जानिए पूजा की विधि

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 08:08 IST