अपडेटेड 29 March 2025 at 08:32 IST
Today Weather: उत्तर भारत में तेज हवाओं का कहर, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का हाल
Today Weather Update 29th March 2025: भारत में मौसम बदलने के कारण गर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है।

Today's Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। यहां गर्मी पड़ने के साथ-साथ तेज हवाएं चल रही हैं। कई राज्यों का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ सकती है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक्साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसका सीधा असर भारत के मौसम पर भी पड़ सकता है। ऐसी परिस्थिति में कई राज्यों में बारिश या आंधी-तूफान जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। यहां रोजाना तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी तेजी बढ़ रही है। हालांकि तेज और ठंडी हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल रही है। आज के मौसम की बात करें तो आज दिल्ली का मौसम धूप के साथ-साथ तेज हवाओं वाला हो सकता है। इसके अलावा एनसीआर में भी तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में तेज हवाओं के साथ-साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती है।
IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत यानी कि बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ भाग, गुजरात और ओडिशा में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने इन राज्यों में लू चलने की आशंका जताई है। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में भी गर्मी का असर थोड़ा कम हो जाएगा, हालांकि यहां भी कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ सकती है और लू चलने की भी आशंका है।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना है। दार्जिलिंग, सिक्किम के कुछ संभाग में बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर आदि में आज बारिश होने की संभावना है। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को बारिश के लिए तैयार हो जाना चाहिए। ेेे
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 08:32 IST