अपडेटेड 20 August 2024 at 08:56 IST
झमाझम बारिश से दिल्लीवालों की हुई गुड मॉर्निंग, जानिए UP-बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Weather Update: उत्तर भारत में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा वेदर अपडेट जारी किया है।

Weather Update: देशभर में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। देश के लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर हो रही बारिश से यहां लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, पहाड़ों में बारिश होने के कारण लोगों का बुरा हाल है। यहां आए दिन भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। नदी-नाले उफान पर होने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में बारिश
वैसे तो कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस रहे थे लेकिन आज दिल्लीवालों का इंतजार खत्म हो गया है। यहां सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को जहां गर्मी और उमस से राहत मिली है वहीं मौसम में भी ठंडक महसूस् की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूरा दिन दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।
बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के दक्षिणी भाग, केरल, दक्षिणी तामिलनाडु और लक्षद्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए इन राज्यों के कुछ इलाकों के लिए आईएमडी ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यहां होगी भारी बारिश
आईएमडी की मानें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा तट के साथ-साथ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्से, कर्नाटक, केरल तट, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी तक, सिक्किम, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए यहां लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है।
Advertisement
यहां भी बरसेंगे बदरा
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: संकट में है इन राशियों का भाग्य, हो जाएं सावधान; आने वाली है मुसीबत, पढ़ें राशिफल
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 07:41 IST