अपडेटेड 16 April 2025 at 08:03 IST
Today Weather: बिहार में बारिश तो दिल्ली में भीषण गर्मी, जानिए कब मिलेगी राहत, यूपी-पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
Today Weather Update 16th April 2025: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Today's Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आसमान से जमकर आग बरस रही है। आलम ये है कि कुछ देर धूप में रहने से ही लोगों की हालत बेहद बुरी हो जा रही है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार देश में कुल 5 साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहे हैं। इनके प्रभाव से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब होने की संभावना है। जिन राज्यों में इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पड़ेगा वहां आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहेगा और इस साइक्लोन का असर किन-किन राज्यों पर पड़ेगा।
दिल्ली का मौसम
फिलहाल दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज शाम तक आसमान में बादल छाने और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी वजह से लोगों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि दिनभर आसमान में तेज धूप से लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में दिल्लीवालों को गर्मी से राहत पाने के लिए शाम तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
यहां होगी बारिश
साक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश भी देखने के मिल सकती है। इतना ही नहीं झारखंड, राजस्थान, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। लिहाजा इस दौरान लोगों को अपने घरों से बाहर बिल्कुल नहीं निकलना चाहिए।
कैसा रहेगा यूपी-पंजाब का मौसम?
बुधवार को उत्तर प्रदेश का मौसम गर्मीभरा रहेगा। लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ जगहों पर हीटवेव भी चल सकती है। इसके साथ ही पंजाब के कुछ हिस्सों में भी लू का अलर्ट है। हालांकि यहां आज आंधी और तूफान की भी आशंका है। वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ में लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 08:03 IST