अपडेटेड 15 May 2025 at 07:40 IST
Today Weather: कहीं गर्मी करेगी परेशान, कहीं बरसेंगे बदरा, जानिए आज के मौसम का हाल
Today Weather Update 15th May 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश तो कई में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है।

Today's Weather Update: पूरे देश में तापमान तेजी से बदल रहा है। कुछ राज्यों में जहां भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने से मौसम सुहाना बना हुआ है। उत्तर भारत के कई राज्य लू के चपेट में हैं। हालांकि यहां कुछ राज्यों में बारिश से मौसम सुहाना भी बना हुआ है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी और तूफान का सिलसिला जारी है। इस बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात से तापमान में भी कुछ राहत मिलती है। इसके अलावा देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश, गरज और बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों के लिए नया वेदर अपडेट जारी किया है।
दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवालों के लिए बुरी खबर है। हाल ही में आंधी और कभी-कभी बारिश से राहत लेने वाले दिल्लीवालों को अब भीषण गर्मी परेशान कर सकती है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बीच दिल्ली में गर्म से बहुत गर्म हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाना चाहिए।
इन राज्यों के मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड निचले इलाकों में धूप के कारण तापमान में काफी बढ़ोतरी सामने आई है। जबकि पहाड़ों से सटे इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश या भारी बारिश हो सकती है।
यहां हो रही बारिश
वहीं, अगर बात करें हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों की तो इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है। जिस कारण इन राज्यों के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में यहां के लोगों को बारिश के मौसम में भी अलर्ट पर रहना चाहिए।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 07:40 IST