अपडेटेड 29 August 2025 at 08:02 IST
Weather Update: Delhi-NCR से लेकर मध्य प्रदेश तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर कैसा रहेगा हाल? IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इसके अलावा पहाड़ों पर भी बारिश से हाल बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने कहीं भारी बारिश का अनुमान तो कहीं अलर्ट जारी किया है।
- भारत
- 2 min read

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और इसे सटे इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। 2 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी skymet की मानें तो दिल्ली में वीकेंड और अगले हफ्ते की शुरुआत बारिश भरी रहेगी।
दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली एनसीआर में द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, गुरुग्राम, छतरपुर, हौज खास, वसंत कुंज, महरौली, मालवीय नगर समेत अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी-बिहार का कैसा रहेगा हाल?
इसके अलावा IMD की ओर से मध्य प्रदेश और झारखंड के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यूपी-बिहार में फिलहाल राहत है जबकि ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अनुमान है।
Advertisement
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना
वहीं पहाड़ी इलाके की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तरांखड में बारिश का कहर अभी थमने की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में इन दिनों लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने वहां रहने वालों से सर्तक रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने आज, 29 अगस्त के लिए हिमाचल प्रदेश के शमिला, चंबा, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश की आशंका जताई है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते जल स्तर और भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। इसके अलावा, मंडी, शिमला और सोलन में 30 और 31 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला में 31 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 August 2025 at 08:02 IST