अपडेटेड 28 June 2025 at 08:59 IST
Weather Update: दिल्ली में तेज धूप या झमाझम बारिश? जानें यूपी, बिहार, राजस्थान समेत मुख्य राज्यों में मौसम का हाल
Weather Update 28th June 2025: आज यानि 28 जून मौसम के लिहाज से मुख्य राज्यों का दिन कैसा जाने वाला है, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- भारत
- 3 min read

Weather Update 28th June 2025: बता दें कि उत्तर भारत में मानसून को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम उलट नजर आ रही है। जहां मौसम विभाग ने बताया कि तेज बारिश लोगों को भिगा सकती हैं। वहीं पर उल्टा नजारा देखने को मिल रहा है। भारत में दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, पंजाब में तेज हवाओं के साथ-साथ रह रहकर निकलने वाली धूप और उमस को बढ़ा रही है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। खासतौर पर दिल्ली और यूपी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर मौसम का मिजाज कुछ समझ नहीं आ रहा है। हालांकि काली घटाएं दिखती जरूर हैं परंतु बादल बरसते नजर नहीं आते। मौसम आंख मिचौली खेल रहा है।
ऐसे में आज यानि 28 जून को मुख्य राज्यों के क्या मौसम को लेकर क्या हाल रहने वाले हैं, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, पंजाब आदि जगहों पर मौसम के क्या हाल रहने वाले हैं। पढ़ते हैं आगे…
दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों में मौसम का हाल
- दिल्ली एनसीआर में आने वाले 48 घंटे के अंदर आंधी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आपका वीकेंड मौसम के लिहाज से अच्छा जा सकता है। वहीं आईएमडी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की आकंशा जताई गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है
- उत्तर प्रदेश की बात करें तो मानसून की रफ्तार धीमी है। ऐसे में 28 जून से लेकर 3 जुलाई तक राज्य के कई ऐसे हिस्से हैं जहां पर गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
- बिहार की बात करें तो 28 जून यानी आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं राज्य के 13 जिलों में बारिश और 6 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।
- राजस्थान में मौसम एकदम करवट ले सकता है। 24 घंटे के अंदर 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश से राज्य भीग सकता है। जयपुर, उदयपुर, भरतपुर आदि इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों को और स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में 28 जून से 2 जुलाई के बीच में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर में 28 से 29 जून को वर्षा हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में 29 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 08:59 IST