Advertisement

अपडेटेड 27 June 2025 at 22:16 IST

Glowing Skin At Home: 5 रुपये से भी कम की इस एक चीज से चमक उठेगा चेहरा, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

Skin Care At Home: त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको सबसे एक्सपर्ट से बातचीत करनी चाहिए और फिर ही किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए। वहीं पैच टेस्ट करना भी बेहद जरूरी होता है।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
glowing face skin at home only in rupees 5 using potato
Glowing Skin Using Potato On Face | Image: freepik

Beautiful Skin At Home: खूबसूरत त्वचा हम सभी चाहते हैं। ऐसे  में आए दिन नए-नए प्रोडक्टस से लेकर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं त्वचा मौसम के हिसाब से भी बदलती है। ऐसे में घर बाहरी चीजों की जगह घर में मौजूद चीजें आपके काम में आ सकती हैं, तो वहीं यह आपके ढेर सारे रुपये भी बचाने में मददगार साबित हो सकती है। 
बता दें कि अब आपको पार्लर जाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है बल्कि आप मात्र 5 रुपये में स्किन का ख्याल रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कैसे रखें त्वचा का ख्याल और बताएंगे इस एक चीज को चेहरे पर लगाने के फायदे और अलग-अलग तरीके-

किस चीज से चमकेगा चेहरा?

वैसे तो आप मार्केट में मिलने वाले कई महंगे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, लेकिन अगर आप बेदाग और खूबसूरत टेक्स्चर की त्वचा पाना चाहती हैं तो किचन में रखे आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चेहरे की त्वचा को कई तरीके से साफ और सुंदर बनाने में मदद करेगा।

आलू कैसे रखेगा त्वचा का ख्याल?

Uploaded image
  • आलू में मौजूद तत्व स्किन के पोर्स को अंदर से साफ करने में मदद करता है। 
  • यह स्किन पर स्क्रब की तरह काम करेगा जो ऐजिंग साइंस को कम करने से लेकर किसी भी तरह के दाग-धब्बों को धीरे-धीरे कम करने में मददगार साबित होगा। 
  • वहीं चेहरे से टैनिंग को हटाने में भी काफी मददगार साबित होता है।

कैसे करें चेहरे पर आलू का इस्तेमाल?

Uploaded image
  • चेहरे पर आलू लगाने के लिए एक आलू को छील लें और बीच से इसे काट लें। 
  • 2 भागों में काट लेने के बाद इसे चेहरे पर मसाज करें। 
  • यह एक फेस स्क्रब की तरह आपके चेहरे पर काम करेगा। 
  • वहीं अगर आपकी त्वचा अधिक ड्राई है तो साथ में जरा सा शहद मिला लें। 
  • 5 मिनट तक इसे चेहरे पर रगड़ने के बाद फेस को पानी की मदद से साफ कर लें। 
  • इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार तक चेहरे पर लगा सकती हैं।


इसी तरह की अन्य टिप्स जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

यह भी पढ़ें: बारिश में स्किन इन्फेक्शन को कैसे दूर करें?
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 22:16 IST