Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 08:14 IST

Weather: हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में भूस्खलन, गुजरात में बाढ़ जैसे हालात...बारिश ने बरपाया कहर; 24 राज्‍यों में अलर्ट

Weather Update 26th june 2025: 26 जून यानी आज मौसम के हाल मुख्य राज्यों में क्या रहने वाला है, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Pre-Monsoon Rains Claim 32 Lives; IMD Issues Weather Alerts Across Northeast — Check Your State’s Forecast Here
Weather: हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में भूस्खलन, गुजरात में बाढ़ जैसे हालात...बारिश ने बरपाया कहर; 24 राज्‍यों में अलर्ट | Image: X

Weather Update 26th june 2025: बता दे कि देशभर में मौसम के कारण उथल-पुथल हो गई है जहां पर कुछ राज्यों में बारिश छम छम बरस रही है वहीं कुछ जगहों पर बादल फटने से तबाही आ गई है ऐसे में पहाड़ी इलाकों में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है हम बात कर रहे हैं मुख्य राज्य जैसे दिल्ली यूपी बिहार राजस्थान कश्मीर सूरत हिमाचल प्रदेश आदि में मौसम का क्या हाल है और वहां स्थिति कैसी बनी हुई है 

आज का हमारा ले किसी विषय पर है आज हम आपको अपने से के माध्यम से बताएंगे कि 26 जून को मौसम के हाल मुख्य राज्यों में क्या रहने वाले पढ़ते हैं आगे 

दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार आदि जगहों

  • दिल्ली बता दें कि दिल्ली में आज यानी 26 जून से लेकर 30 जून तक तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है।
  • बिहार की बात करें तो बिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना अधिक है।
  • वहीं यूपी में आने वाले 24 घंटे में मानसून पूरी तरीके से आ सकता है, जिसकी वजह से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। बता दें कि सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली आदि जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, बलिया, आजमगढ़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर आदि में गरज चमक के साथ बादल छाए रह सकते हैं।  
  • राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश ने लोगों को भीगा रखा है। वहीं आज से लेकर 29 जून तक जोधपुर, बीकानेर में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं।
  • बता दे हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण तबाही आ गई है। चमोली, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नंदप्रयाग-नंदा नगर मार्ग पर मंगरोली के पास भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग दलदल में तब्दील हो गया। एक वाहन कीचड़ में फंस गया, चालक सुरक्षित बच गया। रात भर लगातार बारिश के कारण मलबा बहकर आया।
  • गुजरात की बात करें तो सूरत में मूसलाधार बारिश ने लोगों को परेशान किया हुआ है। ऐसे में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में न केवल यातायात ठप हो गया है बल्कि दुकानों और घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। ऐसे में आम जनता के लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश की जा रही है।  

ये भी पढ़ें - ईरान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम पर गुस्ताखी की तो फिर हमला करेंगे- ट्रंप

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 08:14 IST