अपडेटेड 11 July 2025 at 08:50 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में जलभराव से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें, जानें UP-बिहार समेत मुख्य राज्यों में मौसम का हाल

Weather update 11th July 2025: आज यानी 11 जुलाई को मुख्य राज्यों में मौसम की स्थिति क्या रहेगी, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Follow : Google News Icon  
Bihar Weather Update
Weather Update : दिल्ली-NCR में जलभराव से बढ़ीं लोगों की मुश्किलें, जानें यूपी-बिहार समेत मुख्य राज्यों में मौसम | Image: PTI

Weather update 11th July 2025: जुलाई के महीने में बारिश कई राज्यों में जोरों-शोरों से बरस रही है। ऐसे में मानसून पूरी तरीके से राज्यों में आ चुका है। दिल्ली के अलावा मुख्य राज्य जैसे हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। बता दें कि मौसम विभाग ने भी कई जगहों पर चेतावनियां जारी कर दी हैं। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि आज यानी 11 जुलाई को मुख्य राज्य जैसे दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि जगहों पर मौसम की क्या स्थिति रहने वाली है। पढ़ते हैं आगे...

दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान आदि में मौसम का हाल

  • सबसे पहले दिल्ली एनसीआर की बात करें तो लगातार बारिश के चलते मौसम बेहद ही सुहावना हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन जलभराव, ट्रैफिक और बिजली गिरने की घटनाओं के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। बीते बुधवार की बात करें तो तापमान गिरने से मौसम खुशनुमा हुआ। वहीं 10 जुलाई से 13 जुलाई तक मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। यदि शुक्रवार, शनिवार, रविवार की बात करें तो घने बादल छाए रह सकते हैं। वहीं तेज हवाओं के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना जताई जा रही है। 
  • हरियाणा और पंजाब की बात करें तो रोहतक, महेंद्रगढ़ सहित कई मुख्य जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है। वहीं पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। 
  • उत्तर प्रदेश की बात करें तो 10 से 13 जुलाई तक पश्चिम और 10 से 12 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं मुख्य जिले जैसे प्रयागराज, इटावा, आगरा, मथुरा, मैनपुरी आदि में बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है। 
  • यदि उत्तराखंड और हिमाचल की बात करें तो इन पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी है। वहीं भूस्खलन और सड़कों के बंद होने से लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हुए हैं। 13 जुलाई को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर में 14 से 16 जुलाई तक बारिश हो सकती है।
  • बता दें कि चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 12 से 16 जुलाई के बीच में भारी बारिश हो सकती है। 

ये भी पढ़ें - Rashifal: आज मिलेंगे अच्छे समाचार, जानें 12 राशियों का कैसा जाएगा का दिन

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 08:50 IST