अपडेटेड 4 June 2025 at 08:17 IST

Weather Report: दिल्ली से UP-बिहार तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, नॉर्थ ईस्ट में बरसेंगे बादल, कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Weather Update: कई राज्यों में आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश और आंधी की संभावना जताई है। देश के अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल? जानिए

Follow : Google News Icon  
4 JUNE 2025 WEATHER UPDATE
4 JUNE 2025 WEATHER UPDATE | Image: Shutterstock

Weather Report: भारत के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है। कहीं गर्मी से हाल बेहाल है, तो कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। बात आज यानी बुधवार 4 जून की करें तो मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। दिल्ली से लेकर यूपी समेत कई राज्यों में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है। पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। आइए जानते हैं 4 जून 2025 को देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

कई दिनों से दिल्ली-NCR में मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। वहीं, पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान समेत कई जगहों पर तेज बारिश हुई।

दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट जारी

सबसे पहले बात देश की राजधानी दिल्ली की कर लेते हैं। जहां आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने 4 और 5 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली में बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी तेज हवा के साथ बारिश के आसार है।

UP-बिहार-हरियाणा में कैसा रहेगा आज मौसम?

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। वाराणसी, चित्रकूट, प्रयागराज और कौशांबी समेत कई इलाकों में तेज हवा चल सकती हैं।

Advertisement

हरियाणा के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। खासतौर पर भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में बारिश की संभावना है।

इन जगहों पर भी बारिश का अलर्ट 

वहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में 6 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्जना के साथ बारिश होगी, जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रह सकता है। सिरमौर, शिमला और सोलन में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

IMD ने कहा कि 3 से 7 जून के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर के राज्यों खासतौर पर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की चेतावनी जताई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पूर्वोत्तर पहले ही बेहाल है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पिता के प्यार के आगे दौलत कुछ भी नहीं... 400 करोड़ की डेली कमाई, बेटी को ठंड से बचाने के लिए जला दिए 14 करोड़ रुपए और फिर…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 08:17 IST