अपडेटेड 3 June 2025 at 08:22 IST
Weather Report: जून के महीने की शुरुआत गर्मी से राहत हुई है। देश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी, तूफान और बारिश का सिलसिला जारी है और यह कुछ दिनों और चलने वाला है। जी हां, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली-NCR, यूपी, राजस्थान के भी कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इस साल प्री-मानसून सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जिसमें मार्च से मई तक 185.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह 1991 के बाद से सबसे अधिक बारिश वाला प्री-मानसून सीजन बन गया है।
देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए दिल्ली-NCR में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। दिल्ली में सोमवार (2 जून) को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम था। IMD के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
दिल्ली के बाद अब बात उत्तर प्रदेश की कर लेते हैं। 3 जून को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश के आसार है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बांदा, चित्रकूट, बलिया, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं।
बात अब पूर्वोत्तर राज्यों की कर लेते हैं, जहां बाढ़ और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए NDRF, पुलिस, सेना समेत कई एजेंसी अलर्ट मोड़ पर भी रखा गया है।
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और कर्नाटक के कई इलाकों में हल्की हल्की हो सकती है। बात देश के पहाड़ी राज्यों के मौमस की बात करें तो आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 08:22 IST