Advertisement

अपडेटेड 2 June 2025 at 08:49 IST

सावधान! अब जान लेने लगा Corona Virus, 48 घंटे में 21 मौतें, एक्टिव केस 3700 पार; तीनों डोज ले चुके मरीज की भी हुई मौत

देश में कोरोना वायरस अब जानलेवा हो रहा है। एक्टिव केसेज की संख्या 3783 पहुंच गई है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Corona Virus 363 fresh cases take India Covid 19 tally past 3700 mark; 21 deaths last 48 hours
सावधान! अब जान लेने लगा Corona Virus, 48 घंटे में 21 मौतें, एक्टिव केस 3700 पार; तीनों डोज ले चुके मरीज की भी हुई मौत | Image: Pixabay

Corona Virus Latest Update: देश में कोरोना वायरस अब जानलेवा हो रहा है। एक्टिव केसेज की संख्या 3783 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 22 मई को भारत में 257 केस थे। 9 दिन में कोरोना के मामलों में लगभग 1300% की बढ़ोतरी हुई है। केरल में सबसे ज्यादा 1400 मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केस हैं। जनवरी 2025 से अब तक कोरोना से 28 मौतें हो चुकी हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार ने जारी की है। इससे पहले 30 मई को सुबह 8 बजे तक सिर्फ 7 मौतों का आंकड़ा सामने आया था। ऐसे में बीते दो दिनों में देश के अंदर 21 लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हुई है।

बात अगर दिल्‍ली की करें तो शनिवार को कोरोना वायरस से एक 60 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई थी, जो इस मौजूदा उछाल में राजधानी में पहली मौत रही। एक अधिकारी ने बताया, 'महिला तीव्र आंतों की रुकावट और लैपरोटॉमी के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थी। कोविड-19 का पता आकस्मिक रूप से चला था।' वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की। इसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और अच्छी स्वच्छता का पालन करने की अपील की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है, ताकि इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।

वैक्‍सीन की तीन डोज ले चुके व्‍यक्ति की भी मौत

31 मई को बेंगलुरु में 63 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसे दोनों वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज भी लगी थी। इसके अलावा महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा 7-7 लोगों ने जान गंवाई है। आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। मामले बहुत गंभीर नहीं हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, बस सतर्क रहना चाहिए।

बीते 24 घंटे में कहां कितने केस मिले

राज्य कोरोना केस
केरल  64
पश्चिम बंगाल 82
दिल्ली 61
गुजरात55
उत्तर प्रदेश32
महाराष्ट्र18
तमिलनाडु14
आंध्र प्रदेश6
पुडुचेरी 4
हरियाणा  4
कर्नाटक 4
मध्य प्रदेश3
असम 3
सिक्किम3
ओडिशा2
गोवा2
राजस्थान 2
पंजाब  1
उत्तराखंड  1

कहां कुल कितने एक्‍टिव केस

राज्य एक्टिव कोरोना केस
केरल   1400
महाराष्ट्र 485
दिल्ली 436
कर्नाटक 238
पश्चिम बंगाल 287
तमिलनाडु 199
उत्तर प्रदेश     149
गुजरात 320
पुडुचेरी45
राजस्थान62
हरियाणा   30
आंध्र प्रदेश23
मध्य प्रदेश  19
पंजाब6
जम्मू कश्मीर6
झारखंड6

मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें

सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील की है। अस्पतालों में आने वाले पांच प्रतिशत इन्फ्लुएंजा और शत प्रतिशत गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी से संबंधित मरीजों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द आदि जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें- ‘सब कहते हैं तू मर जा…’, लव मैरिज के 4 महीने बाद मुरादाबाद की अमरीन ने की खुदकुशी; VIDEO में बताया गर्भपात और प्रताड़ना की कहानी

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 08:49 IST