अपडेटेड 25 May 2025 at 14:20 IST

‘सब कहते हैं तू मर जा…’, लव मैरिज के 4 महीने बाद मुरादाबाद की अमरीन ने की खुदकुशी; VIDEO में बताया गर्भपात और प्रताड़ना की कहानी

यूपी के मुरादाबाद की अमरीन ने 4 महीने पहले जुनैद से लव मैरिज की थी। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, अमरीन को ससुराल वालों से तकलीफें मिलनी शुरू हो गईं।

Follow : Google News Icon  
Moradabad amreen make video commit suicide
‘सब कहते हैं तू मर जा…’, लव मैरिज के 4 महीने बाद मुरादाबाद की अमरीन ने की खुदकुशी; VIDEO में बताया गर्भपात और प्रताड़ना की कहानी | Image: Video Grab

यूपी के मुरादाबाद की अमरीन ने 4 महीने पहले जुनैद से लव मैरिज की थी। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, अमरीन को ससुराल वालों से तकलीफें मिलनी शुरू हो गईं। खासकर उसके पति, ननद, और ससुर ने उसे बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। हालात ऐसे हुए कि अमरीन को खुदकुशी करना पड़ा। जी हां अमरीन ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसमें अपनी मौत की वजह तो बताई ही, साथ ही बताया कि उसकी मौत के लिए उसके ससुर और ननद जिम्मेदार हैं।

मामला मुरादाबाद के भोजपुर के सुंदरनगर पीपलसाना गांव का है। अमरीन ने पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाया और बोली- मुझे नहीं पता मरने के बाद मेरा हश्र क्या होगा लेकिन इतना बुरा हश्र नहीं होगा जितना अब है। वीडियो में महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका मिसकैरेज हो गया था। इसके बाद से उसके ससुराल वाले खासतौर पर उसकी ननद और उसका ससुर उसे परेशान करते हैं। कभी उसे खाने के लिए नहीं दिया जाता है तो कभी उसके कमरे की लाइट काट दी जाती है। महिला ने कहा, ‘मैं बहुत परेशान हो गई हूं। जब से मेरा मिसकैरेज हुआ है। तब से कभी लाइट काट देना, कभी खाने पर कुछ कहना होता रहता है।’

खुदकुशी से पहले पापा को किया फोन, बताया सच

अमरीन वीडियो में आगे अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी ननद और ससुर को बताते हुए कहती है, ‘अगर मेरी मौत का कोई जिम्मेदार है तो वह मेरी ननद खतिजा और मेरे ससुर शाहिद हैं और थोड़े मेरे पति भी कसूरवार हैं। ये सब मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। वह मुझे समझते नहीं हैं, उन्हें हर गलती मेरी नजर आती है। मेरे ससुर और ननद मेरे पति के कान भरते रहते हैं।’

Advertisement

अमरीन ने वीडियो में कहा, ‘मैंने बहुत बर्दाश्त कर लिया। अब मेरे से बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। सब मुझे कहते हैं कि तू मर जा। मेरे पति भी मुझे यही कहते हैं कि तू मरती क्यों नहीं है। मेरे पति बैंगलोर में हैं और मेरा ससुर घर में है। मुझे नहीं पता कि मरने के बाद मेरा क्या हश्र होगा। लेकिन शायद इतना बुरा तो नहीं होगा, जितना बुरा अब हो रहा है।’ वीडियो में इतना कहने के बाद अमरीन दुप्पटे से फांसी लगा लेती है। अमरीन ने आत्महत्या से ठीक पहले अपने पिता को वीडियो कॉल कर मदद की गुहार लगाई थी। उसने रोते हुए कहा,"पापा, मुझे बचा लो, ये लोग मुझे मार रहे हैं." लेकिन जब तक परिवार ससुराल पहुंचता, चारपाई पर अमरीन की लाश पड़ी मिली।

इसे भी पढ़ें- भारत ने रच दिया इतिहास! जापान को पछाड़ बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था; अब हमसे आगे सिर्फ ये 3 देश

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 14:20 IST