अपडेटेड 12 July 2025 at 10:47 IST

Weather Update: वीकेंड पर कैसा रहेगा दिल्ली-UP समेत अन्य राज्यों का मौसम, कब और कहां बरसेंगे बादल?

Weather Report: कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए, तो कई जगहों पर रुक-रुककर बादल बरस रहे हैं। आइए जानें आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल...

Follow : Google News Icon  
Weather Report 12 july
Weather Report 12 july | Image: X

Weather Update, 12 July 2025: देश के कई राज्यों में इस वक्त मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है। कहीं भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं, तो कहीं बादल और सूरज लुका छुपी खेल रहे हैं। 2 दिनों से दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा बना दिया। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। आइए जानें शनिवार (12 जुलाई) कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल...

दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम? 

सबसे पहले बात दिल्ली-NCR की बात करते हैं। शुक्रवार, 11 जुलाई को दिल्ली के कुछ इलाकों में अच्छी-खासी बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक इस तरह का ही मौसम रहेगा। 12 जुलाई को पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की बारिश, बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई तक दिल्ली में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रह सकती है।

UP में भी होगी बारिश? 

दिल्ली के बाद अब बात करते हैं उत्तर प्रदेश की। अगले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर बिजली कड़कने और गरज-चमक के साथ तेज बौछारें भी देखने को मिल सकती हैं। खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की उम्मीद है, जबकि पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।

और कहां-कहां बरसेंगे बादल? 

इनके अलावा पंजाब, हरियाणा, झारखंड और उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है।

Advertisement

अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो वहां हालात काफी खराब हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलधार बारिश ने तबाही मचाई है। अब एक बार फिर हिमालय के पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे इन दोनों राज्यों में दोबारा बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के सीलमपुर में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, 7 का रेस्क्यू; कई लोग अब भी फंसे

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 10:47 IST