अपडेटेड 4 August 2025 at 10:32 IST
Dehradun से लेकर राजस्थान तक आसमान से बरसी आफत, कई जगहों पर स्कूल बंद, कैसा रहेगा आज शाम का मौसम?
Dehradun से लेकर राजस्थान तक मौसम का हाल बेहाल है। देश के कई जगहों पर आज शाम का मौसम भी के बारिश वाला रहेगा। कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
- भारत
- 2 min read

आज सावन की आखिरी सोमवारी है। इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और राजस्थान के कई शहरों समेत अन्य जगहों पर भी बारिश की बूंदे बरस रही है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है। लखनऊ के अलावा रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बहराइच और अंबेडकर नगर में भी अवकाश घोषित किया गया है। बता दें, नदियों में पानी का जल स्तर काफी ऊपर है।
यूपी के कई जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के 15 जिलों में ऑरेंज तो वहीं करीब 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में भी भारी गर्मी और उमस से निजात मिली है। कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली।
स्कूलों में बंद का ऐलान
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से स्कूलों को बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान के झालवाड़ में 6 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे। IMD की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में आज भारी बारिश होने की संभावना है। यहां आंगनबाड़ी से इंटर तक स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया।
Advertisement
तमिलनाडु और केरल के लिए अलर्ट
मौसम विाग ने कहा है कि उत्तर-पूर्व और आस-पास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इससे पहले 03 अगस्त 2025 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, और मेघालय में बारिश देखी गई। तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसमें 05 अगस्त को केरल और तमिलनाडु में अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान हल्की वर्षा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार, अपने साथ ले गई गाजीपुर पुलिस
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 10:32 IST