अपडेटेड 4 August 2025 at 07:19 IST

मुख्‍तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार, अपने साथ ले गई गाजीपुर पुलिस

गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया है। उसपर अपनी मां अफसा अंसारी के जालसाजी हस्ताक्षर करने का आरोप है।

Follow : Google News Icon  
Mukhtar Ansari & Umar Ansari
मुख्‍तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार | Image: ANI

Omar Ansari Arrested : माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार को बड़ा झटका लगा है। यूपी पुलिस ने मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से उमर को किया है। माफिया के बेटे पर अपनी मां अफसा अंसारी के जालसाजी हस्ताक्षर करने का आरोप है।

गाजीपुर पुलिस ने उमर को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया है। उमर पर अपनी मां अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर गाजीपुर कोर्ट में याचिका दायर करने और प्रॉपर्टी के फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार करने का आरोप है। माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है और वो फरार चल रही है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है। 

पुलिस के अनुसार उमर ने पिता के नाम की कुर्क की गई संपत्ति को छुड़ाने के लिए न्यायालय में एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका में उसकी मां अफशां अंसारी का हस्ताक्षर है। उमर पर फर्जी हस्ताक्षर करने का मुकदमा गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज किया गया है।

जब्त संपत्ति को छुड़ाने के लिए फर्जी हस्ताक्षर

प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के नाम दर्ज संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। उमर अंसारी ने अपने पिता की इन संपत्तियों को छुड़ाने के लिए कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। पुलिस का आरोप है कि सोची समझी साजिश के तहत कोर्ट में फर्जी हस्ताक्षर के साथ दस्तावेज दायर किए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मोहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे बीती रात लखनऊ से गिरफ्तार किया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 7 घंटे खेला फ्री फायर गेम, 4 घंटे देखा Youtube फिर...दिल्‍ली में फंदे से झूलती मिली 10 साल के बच्चे की लाश, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 August 2025 at 06:42 IST