अपडेटेड 28 February 2025 at 11:55 IST
उत्तरकाशी से लेकर हिमाचल और कश्मीर तक, फिर शुरू भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश; IMD का अलर्ट जारी
उत्तरकाशी जिले में मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है। गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।
- भारत
- 2 min read

Weather News : उत्तरकाशी जिले में मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है। गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इससे पूरे जिले में ठंडक बढ़ गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के साथ ही मुखवा, खरसाली, हरकीदून और दयारा बुग्याल के पहाड़ी इलाकों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में सुबह से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।
पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी
वहीं कश्मीर में 2 महीने से सूखा पड़ा हुआ था, न तो ठीक से बारिश हुई और न ही बर्फबारी। हालत ऐसे थे कि नदियां एक बूंद पानी के लिए तरस रही थीं, सूखी पड़ी थीं, लेकिन कुदरत ने ऐसा चमत्कार कर दिया कि हफ्तेभर में न सिर्फ बारिश हुई, बल्कि पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है।
हिमाचल में कुदरत का चमत्कार, हुई ताजा बर्फबारी
वहीं हिमाचल में बीते 48 घंटे के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज हुई है। ज्यादातर इलाकों में एक फुट से ज्यादा ताजा बर्फबारी दर्ज हुई है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 90 फीसदी सड़के बाधित हो चुकी हैं। यहां सैकड़ों लोग फंस गए हैं। कुल्लू में भी बीते 24 घंटे से जमकर बर्फबारी हो रही है। अटल टनल समेत मनाली के कई क्षेत्रों में 15 से 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो चुकी है। मौसम साफ नहीं हुआ है और इन इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है।
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है कि, 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, पंजाब, हरियाणा में होने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। हल्की बारिश उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और असम के कुछ हिस्सों में हो सकती है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 11:55 IST