अपडेटेड 28 February 2025 at 10:03 IST

दिल्ली में क्राइम कंट्रोल को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, अमित शाह के साथ CM रेखा गुप्ता और पुलिस कमिश्नर रहेंगे मौजूद

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज बड़ी बैठक होने जा रही है, इस खास बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आशीष सूद भी मौजूद रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
Home Minister Amit Shah reviews Manipur situation as unrest continues, to hold hey security meeting tomorrow
अमित शाह | Image: PTI

Meeting on Delhi Crime :  गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज बड़ी बैठक होने जा रही है, इस खास बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आशीष सूद भी मौजूद रहेंगे, वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी इसमें हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे गृह मंत्रालय में दिल्ली सरकार-पुलिस के समन्वय यानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में खास बातचीत की जाएगी। 

कानून व्यवस्था को लेकर अमित शाह करेंगे बातचीत  

बैठक में दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने की रणनीतियों पर जोर रहेगा। ताकि पुलिसिंग उपायों को मजबूत किया जा सके और शहर में कानून व्यवस्था के लिए किसी भी उभरते खतरे से निपटा जा सके। अमित शाह देश भर में सुरक्षा स्थितियों की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं और पहले भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रूप में इसके महत्व को देखते हुए दिल्ली में एक मजबूत कानून प्रवर्तन तंत्र की जरूरत पर जोर दिया है। दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शालीमार बाग से बीजेपी की पहली विधायक है, जिन्होंने 20 फरवरी को दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद के साथ बैठक में शामिल होने वाले हैं, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली पुलिस के कई  वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

हर दिन अपराध की 8,000 शिकायतें आती हैं

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जितनी तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है उस हिसाब से दिल्ली पुलिस की संख्या दो लाख से ज्यादा होनी चाहिए। लेकिन उनकी संख्या 90 हजार से भी नीचे हैं। इनमें भी अधिकतर वीवीआइपी की सुरक्षा में लगे होते हैं। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण सड़कों पर उनकी मुस्तैदी न के बराबर दिखाई देती है।

दिल्ली से सटे राज्यों में बैठे गैंग्सटर कराते हैं वारदात 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से सटे राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रहने वाले गैंग्सटर की धरपकड़ तेज करने की जरूरत है। पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर इन पर कार्रवाई हो, जिससे दिल्ली में सुरक्षित माहौल बने। इसके साथ ही विदेश में बैठे अपराधी दिल्ली में अपने गुर्गों के जरिये वारदात कराते है, इनकी धरपकड़ के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है।  

Advertisement

दूसरे राज्यों और विदेश में रहने वाले बदमाश पकड़े जाएं

महिलाओं के खिलाफ अपराध पर त्वरित कार्रवाई करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है, पिछले 25 सालों में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में प्रयास कर रहा है। कई मौकों पर केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की नसीहत दे चुके हैं, लेकिन अभी भी महिलाएं शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने तक नहीं पहुंच रही हैं। ऐसे में पुलिसिंग के दौरान कामकाज में निष्पक्षता लाने की काफी जरूरत है। इसके लिए कठोर कानून बनना चाहिए। जेल में बंद किसी आरोपित को अपने स्वजन के इलाज या बेटी की शादी के लिए पैरोल नहीं मिल पाता है, जबकि खतरनाक अपराधी, गैंग्सटर पैरोल लेकर न सिर्फ बाहर घूमते हैं, बल्कि आपराधिक वारदात को भी अंजाम देते हैं। यदि कानून में ऐसे प्रविधान कर दिए जाएं, जिसमें गैंग्सटर को आसानी से पैरोल न मिले और इतनी सख्ती बरती जाए। 

यह भी पढ़ें : Pune Rape Case: 68 घंटे बाद दबोचा गया दरिंदा, बस में की थी हैवानियत

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 09:59 IST