अपडेटेड 28 February 2025 at 07:26 IST
Pune Rape Case: 68 घंटे बाद कैसे दबोचा गया दरिंदा ? स्वारगेट स्टैंड पर महिला से बस के अंदर की थी हैवानियत
Pune Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी को शिरुर से गिरफ्तार कर लिया है। जानते हैं क्या था पूरा मामला
- भारत
- 2 min read

Pune Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 37 साल के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 68 घंटे बाद पुणे के शिरुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को इनपुट मिला था कि वह देर रात एक परिचित के घर खाना खाने पहुंचा था, जिसके बाद दबिश देकर उसे धर दबोचा गया। गाडे पर पहले से ही चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वह 2019 से जमानत पर बाहर था।
क्या है पूरा मामला?
पुणे में स्वारगेट महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता के मुताबिक, वह मंगलवार (25 फरवरी) सुबह करीब 5 बजकर 45 मिनट पर सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, जब आरोपी ने उसे बातों में उलझा लिया, आरोपी ने पहले पीड़िता को दीदी कहकर बुलाया और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि वह (आरोपी) उसे बस स्टैंड में ही दूसरी जगह खड़ी एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गया। चूंकि बस के अंदर की लाइटें चालू नहीं थीं, इसलिए वह बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन उस आदमी ने उसे यकीन दिलाया कि यह सही वाहन है। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने फिर उसका पीछा किया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है और कहा है कि सरकार आरोपी को मृत्युदंड दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसी बीच, शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने प्रदेश में मुठभेड़ दस्ते की बहाली की वकालत की है, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।
गन्ने के खेतों में भी चलाया तलाशी अभियान
मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक, पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि, गुनात गांव में ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया था, जिससे आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। अधिकारियों ने यह भी बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंच कर गन्ने के खेतों सहित अन्य संभावित ठिकानों की भी तलाशी ली। जिसके बाद शिरुर से आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 07:07 IST