sb.scorecardresearch

Published 21:39 IST, October 15th 2024

Weather Department: दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वोत्तर मानसून का आगाज

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश से पूरी तरह से विदा हो गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
monsoon
monsoon | Image: PTI

Weather Department: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश से पूरी तरह से विदा हो गया है और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वोत्तर मानसून का आगाज़ हो गया है।

इस साल, दक्षिण-पश्चिम मानसून 30 मई को केरल पहुंचा था और दो जुलाई तक इसने पूरे देश को कवर कर लिया। 23 सितंबर को इसने उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू कर दी।

आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून तक केरल में पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है और उत्तर-पश्चिम भारत से इसकी वापसी 17 सितंबर के आसपास शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक यह पूरी तरह लौट जाता है।

आईएमडी ने एक बयान में कहा, “आज, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश से विदा हो गया है। इसके साथ ही, दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वोत्तर मानसून की वर्षा गतिविधि शुरू हो गई है।” इस वर्ष मानसून ऋतु में देश में 934.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो सामान्य 868.6 मिमी से ज्यादा है और यह 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार, विशेष रूप से अगस्त और सितंबर में तीव्र निम्न दबाव की स्थितियों के कारण इस बार मानसून के दौरान सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक वर्षा हुई। जून और जुलाई में सामान्य से दो प्रतिशत अधिक वर्षा हुई, जबकि अगस्त और सितंबर में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।

आईएमडी ने कहा कि बड़ी संख्या में निम्न दबाव की स्थितियों के कारण भारत को इस वर्ष किसी भी “ब्रेक मानसून” स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। क्षेत्रीय स्तर पर, मध्य भारत में सामान्य से 19.5 प्रतिशत, प्रायद्वीपीय भारत में 14 फीसदी और उत्तर-पश्चिम भारत में सात प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। हालांकि, आईएमडी ने कहा कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 14 प्रतिशत कम बारिश हुई।

जून में वर्षा सामान्य से 11 प्रतिशत कम हुई, लेकिन जुलाई में सामान्य से नौ फीसदी, अगस्त में 15.3 प्रतिशत तथा सितंबर में 11.6 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं जहां सामान्य से अधिक वर्षा हुई। आईएमडी ने 2024 मानसून के लिए सामान्य से अधिक वर्षा (एलपीए का 106 प्रतिशत) का अनुमान लगाया था।

यह भी पढ़ें… Bahraich Violence: बहराइच के महाराजगंज में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:39 IST, October 15th 2024