अपडेटेड 13 April 2025 at 08:59 IST

क्या फिर बदलेगा मौसम का मिजाज? इस राज्य में फसलों को भारी नुकसान, कई उड़ाने ठप... IMD का 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी

तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन फसलों को नुकसान और उड़ानों में भारी देरी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Follow : Google News Icon  
IMD issues alert
बदलेगा मौसम का मिजाज | Image: Pinterest

IMD alert : दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश तक तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन फसलों को नुकसान और उड़ानों में भारी देरी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हैं। 

इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए और भी गंभीर चेतावनियां जारी करते हुए दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, झारखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में आंधी, बारिश और लू के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरियाणा में तूफान और बारिश के कारण कई जिलों में गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है ।

क्यों बदला मौसम ?

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला है। पश्चिम से आ रही हवाओं में काफी मात्रा में नमी है। यूपी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव) बन रहा है। इसके चलते बारिश हो रही है। उन्होंने कहा अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाएगी। पहाड़ों से आ रहे सर्द हवाओं के कारण शाम के तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी से बहुत ज्यादा राहत के आसार नहीं हैं।

Air India ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

बतादें Air India ने कल (12 अप्रैल) एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा- 'एयर इंडिया ने दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे आज 17:30 से 21:00 बजे IST के बीच भारी धूल भरी हवाओं के पूर्वानुमान के कारण संभावित व्यवधानों की अपेक्षा करें।'

Advertisement

दिल्ली में गर्मी से रही राहत, अगले सप्ताह फिर चलेगी लू

दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। रविवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 166 रहा।

यह भी पढ़ें : गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव, DM बोले- 'अफवाहों से बचें'

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 08:59 IST