Advertisement

अपडेटेड 10 July 2024 at 09:54 IST

उत्तराखंड: मंगलौर, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, मैदान में BSP के भी उम्मीदवार

उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। शाम छह बजे तक डाले जाएंगे वोट।

Follow: Google News Icon
Advertisement
 by-elections on Mangalore Badrinath assembly seats in Uttarakhand
मंगलौर, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुना | Image: PTI

उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी का पिछले साल अक्टूबर में निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। वहीं, बद्रीनाथ में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस साल मार्च में इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

मंगलौर में बसपा ने अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना पर दांव लगाया है। मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है।

बद्रीनाथ में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। वहीं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व अधिकारी हिम्मत सिंह सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी, जबकि पेशे से पत्रकार नवल खाली निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बद्रीनाथ से किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव शुरू

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 09:54 IST