अपडेटेड 25 June 2024 at 20:24 IST

लोकसभा स्पीकर के चुनाव में वोटिंग को लेकर फंसा पेंच, ये 7 सांसद नहीं डाल सकेंगे वोट, पूरी लिस्ट

Lok Sabha Speaker Elections: लोकसभा स्पीकर के चुनाव में वोटिंग को लेकर पेंच फंस गया है।

Follow : Google News Icon  
18th Lok Sabha's First Session: What Are Opposition's Key Issues | 5 Points
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/File

Lok Sabha Speaker Elections: लोकसभा स्पीकर के चुनाव में वोटिंग को लेकर पेंच फंस गया है। आपको बता दें कि 7 सांसद आज 18वीं लोकसभा में शपथ नहीं ले पाए हैं। ऐसे में ये सांसद कल, 26 जून को लोकसभा स्पीकर के लिए होने वाली वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे।

ये 7 सांसद नहीं डाल सकेंगे वोट

  • शत्रुघ्न सिन्हा (TMC)
  • शशि थरूर (कांग्रेस)
  • दीपक अधिकारी (TMC)
  • नुरुल इस्लाम (TMC)
  • अफजल अंसारी (समाजवादी पार्टी)
  • राशिद इंजीनियर (निर्दलीय)
  • अमृतपाल सिंह (निर्दलीय)

ओम बिड़ला का इस अंदाज में स्वागत

राजस्थान के कोटा से तीसरी बार निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार ओम बिड़ला ने मंगलवार को निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। मंगलवार को राजस्थान के नव निर्वाचित लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाई गई और इसी क्रम में बिड़ला ने शपथ ली।

लोकसभा महासचिव ने जब बिड़ला का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा तो पीठासीन सभापति राधामोहन सिंह ने उनके शपथ लेने के लिए पोडियम तक पहुंचने और वहां से जाते समय तक खड़े होकर उनका (बिड़ला का) अभिवादन किया। पोडियम से उतरते वक्त बिड़ला ने विपक्षी सदस्यों की ओर मुखातिब होकर उनका अभिवादन किया।

पिछली लोकसभा में अध्यक्ष रहे बिड़ला ने वर्तमान लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए भी राजग उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार के. सुरेश से है और बुधवार को सदन में मत-विभाजन हो सकता है। हालांकि, सदन में संख्या बल बिड़ला के पक्ष में माना जा रहा है जिन्हें राजग के सभी घटक दलों ने सर्व-सम्मति से अपना उम्मीदवार चुना है।

Advertisement

उनकी उम्मीदवारी पर सहमति नहीं बन पाने के बाद विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने केरल से कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सुरेश को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

(PTI इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल के जमानत को लेकर दिल्ली HC ने अदालत के फैसले पर उठाए सवाल, कहा-'हाई कोर्ट के खिलाफ जाना...'

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 19:53 IST