अपडेटेड 31 January 2024 at 18:57 IST
'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दें नहीं तो....', कर्नाटक के विधायक ने मतदाताओं को दे दी चेतावनी
Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक ने मतदाताओं को चेतावनी दी कि अगर लोग पार्टी को वोट नहीं देंगे तो वे वादा की गई गारंटी को खत्म कर देंगे।
- भारत
- 2 min read

Karnataka News: कर्नाटक में एक बड़ा झटका तब सामने आया जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक ने मतदाताओं को चेतावनी दी कि अगर लोग आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को वोट नहीं देंगे तो वे वादा की गई गारंटी को खत्म कर देंगे।
कांग्रेस विधायक HC बालकृष्ण ने रामनगर जिले के मगदी में पीपल कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान जनता से कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के लिए वोट करने को कहा। उन्होंने आगे लोगों से पूछा कि उन्हें विकास चाहिए या मंदिर?
कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?
कांग्रेस विधायक HC बालकृष्ण ने कहा- 'क्या आपका वोट चावल के दानों (राम मंदिर के लिए प्रयुक्त अक्षत) के लिए है या गारंटी के लिए? मैंने सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से बात की है और कहा है कि हम भी हिंदू हैं, मंदिर बनाना अच्छा है लेकिन मंदिरों के नाम पर वोट मांगना अच्छा नहीं है, और यही हमारा विचार है।'
अगर जनता कांग्रेस को जिताती है तो हम गारंटी जारी रखेंगे अन्यथा हम गारंटी खत्म कर देंगे, क्योंकि जनता ने इसे खारिज कर दिया है। हम यह आरोप लगाएंगे कि मंदिर आपके लिए गारंटी से अधिक मूल्य रखते हैं और उन्हें खत्म कर देंगे। उस पैसे से हम मंदिर भी बनाएंगे और मंदिर के नाम पर वोट भी मांगेंगे, है ना?
कांग्रेस विधायक ने कहा- 'मैंने सीएम से कहा है कि आपने जो गारंटी दी है, उसके कारण लोग हमें जिताएं, नहीं तो हम गारंटी खत्म कर देंगे और इन पैसों का इस्तेमाल विकास में करेंगे।'
Advertisement
किस गारंटी की बात कर रहे विधायक?
कांग्रेस विधायक मतदाताओं को जिस गारंटी को लेकर चेतावनी दे रहे हैं, वो ये थीं - सभी परिवारों की महिला मुखियाओं को 2,000 रुपये मासिक सहायता (गृहलक्ष्मी), सभी घरों को 200 यूनिट बिजली (गृहज्योति), स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों (युवनिधि) के लिए 1,500 रुपये, 10 किलो प्रति व्यक्ति प्रति माह चावल (अन्नभाग्य) और राज्य सार्वजनिक परिवहन बसों (शक्ति) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगातार 3 आतंकी हमला, 4 अधिकारियों समेत 15 की मौत; ईरानी हमले से संबंध!
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 17:45 IST