अपडेटेड 23 June 2024 at 10:22 IST
मौत का LIVE वीडियो: ट्रैक्टरों की ताकत नापने में गई युवक की जान, स्टंटबाजी ऐसी कि सोच में पड़ जाएंगे
Sitapur Viral Video: सीतापुर जिले में ट्रैक्टरों को बांधकर जोर आजमाइश करने में एक युवक की मौत हो गई है। इस दर्दनाक घटना का लाइव वीडियो सामने आया है।
- भारत
- 2 min read
Sitapur Viral Video: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्टंटबाजी लोगों को महंगी पड़ गई। यहां ट्रैक्टरों को बांधकर जोर आजमाइश करने में एक आदमी को अपनी जान गंवानी पड़ गई। इस मौत का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जो देखने में काफी खौफनाक है।
इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जो देख रहा है, उसका दिल दहल जा रहा है। सामने आई जानकारी की माने तो, ये वीडियो जनपद सीतापुर के थाना अटरिया क्षेत्र के ग्राम हिम्मतनगर का बताया जा रहा है।
ट्रैक्टरों के साथ स्टंटबाजी पड़ गई महंगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राम हिम्मतनगर में आए दिन ट्रैक्टर के साथ इस तरह के करतब दिखाए जाते हैं। हैरानी वाली बात ये है कि ये लोग प्रशासन की अनुमति लिए बिना ऐसे स्टंटबाजी करते हैं और अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं। इस बार ये ‘मौत का खेल’ वाकई उनके लिए भारी पड़ गया है।
ट्रैक्टरों के साथ करतब दिखाने में एक की मौत
खबरों की माने तो सीतापुर जिले में ट्रैक्टरों को बांधकर जोर आजमाइश करने में एक युवक की मौत हो गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक घटना में नीरज के पुत्र लालू ने अपनी जान गंवा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दो ट्रैक्टर आगे-पीछे एक दूसरे के साथ जुड़े होकर खड़े हैं। वहीं, आसपास खड़े गांववाले इस खेल का आनंद ले रहे होते हैं।
Advertisement
इतने में एक ट्रैक्टर ऊपर ऊठता है और पीछे की तरफ दूसरे ट्रैक्टर के ऊपर पलट जाता है। ये देखकर चारों तरफ चीख पुकार मच जाती है। लोगों में भगदड़ मच जाती है और सब इधर उधर भागने लगते हैं। इस घटना में एक युवक की मौत भी हो गई है।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन पर इस तरह के आयोजन समय रहते नहीं रोक पाने का आरोप लग रहा है। वहीं, लोग अब सवाल कर रहे हैं कि उच्च अधिकारी इस तरह के आयोजन करने वालों पर संज्ञान लेकर कोई एक्शन लेंगे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 10:07 IST