अपडेटेड 2 July 2025 at 11:06 IST

‘हमें भी तो जिंदगी जीनी है’ इंटरनेट पर छा गया ये छोटा बच्चा, रो-रोकर मासूमियत से कहा- जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा ना तो...

वायरल वीडियो में बच्चा कहता है, ‘हमें भी तो जिंदगी जीनी है,’ मासूमियत और क्यूटनेस ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है, देखिए लोगों ने क्या कहा?

Follow : Google News Icon  
Viral video kids
बच्चे का दिल छू लेने वाला डायलॉग | Image: @unck_sul

School exam stress: सोशल मीडिया पर एक छोटा बच्चा अपनी मासूमियत और भावुक अंदाज में इंटरनेट का दिल जीत रहा है। इस वायरल वीडियो में बच्चा स्कूल के एग्जाम्स के तनाव से तंग आकर अपनी फीलिंग्स बयान करता है। उसने रोते हुए कहा, 'हमें भी तो जिंदगी जीनी है, लेकिन एग्जाम पे एग्जाम, एग्जाम'

वीडियो में यह बच्चा अपनी मासूमियत के साथ कहता है, 'जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तो एग्जाम पर बैन लगवा दूंगा।' इस बात को सुनकर नेटिजन्स न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि बच्चे की बातों से गहरा जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। वीडियो का भाव यही है कि बच्चे भी जिंदगी जीना चाहते हैं, न कि सिर्फ पढ़ाई और परीक्षा की दौड़ में फंसे रहें।

बच्चे की मासूमीयत देख लोगों ने की तारीफ

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, कई यूजर्स ने बच्चे की बातों को सही ठहराया है और उनकी मासूमीयत की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “तुम बिल्कुल सही हो बच्चे, मैं तुम्हारे साथ हूं।” वहीं, कुछ लोगों ने इस पर हंसी रोक नहीं पाई।

क्यों वायरल हुआ यह वीडियो?

बच्चे की सच्चाई और खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया। वहीं, लाखों छात्र एग्जाम के दबाव से जूझ रहे हैं, इसलिए यह वीडियो उनकी भी आवाज बन गई हैं। साथ ही बच्चे का प्रधानमंत्री बनने और बदलाव लाने का आत्मविश्वास प्रेरणादायक है।

Advertisement

यह वीडियो सिर्फ एक मनोरंजक क्लिप नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी है। यह हमें याद दिलाता है कि बच्चों की मानसिक सेहत और खुशहाली भी बहुत जरूरी है। परीक्षा के दबाव के बावजूद, हमें बच्चों की भावनाओं को समझना चाहिए और उन्हें खुशहाल बचपन देना चाहिए। वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया और अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, इसलिए वीडियो वायरल हो चुका है।

यह भी पढ़ें : मस्क को ट्रंप के साथ जुबानी जंग करना पड़ा महंगा, टेस्ला के शेयर गिरे

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 11:06 IST